Khirkiya News : सियॉन-रे इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन
Latest Khirkiya News : सियॉन-रे इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि SDM महेश कुमार, विशेष अतिथि D.E.O. लक्ष्मीनारायण प्रजापति उपस्थित।
ललित बाथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया.
Latest Khirkiya News : सियॉन-रे इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि SDM महेश कुमार, विशेष अतिथि D.E.O. लक्ष्मीनारायण प्रजापति, B.E.O. मनोज शर्मा व राजपूत समिति खिरकिया अध्यक्ष संग्राम सिंह इरलावत, कार्यक्रम के अध्यक्ष एकता शिक्षा समिति अध्यक्ष व समाज सेवक गोकुल सिंह राजपूत, एकता शिक्षा समिति की सदस्य पुष्पा राजपूत, नगर उपाध्यक्ष विजयंत गौर व महिला पार्षद उपस्थित रहीं।
शाला परिवार द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया।बच्चों ने हनुमान चालीसा,गणेशा,शंकर का डमरू,स्कूल चले हम,आर्मी एक्ट,विभिन्न संस्कृतियों का मिश्रण जिसमें कश्मीरी, लावणी, राजस्थानी,गुजराती व तमिल, पेड़ बचाओं, बेटी बचाओ बेटी पढाओ,माइम एक्ट,अनेकता मे एकता जैसे अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कलाओं से कई प्रकार के नृत्य और नाटकों की मनमोहक व रंगारंग प्रस्तुति दी।
शाला के डायरेक्टर जय सिहं राजपूत ने बच्चों को बधाई देते हुए,उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वही शाला के प्रिंसिपल आशुतोष बाजपेयी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन शाला के छात्र,छात्राओं राज राजपूत, डॉली मीणा,श्रुति राजपूत,अवनिका ढाकरिया,पवनीत कौर भाटिया,हर्षिता विश्नाई व नितिशा विश्नाई द्वारा शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में किया गया।सभी नगर वासियों ने वार्षिक उत्सव का आनंद लेते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।