Khirkiya News : परीक्षा पर चर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में नवोदय विद्यालय में शामिल हुए रविंद्र दुआ
Latest Khirkiya News: PM मोदी ने परीक्षा पे चर्चा 2023 का सीधा प्रसारण नवोदय विद्यालय चारूवा में विद्यार्थियों के द्वारा देखा गया । विधायक प्रतिनिधि रविंद्र दुआ मुख्य रूप से नवोदय विद्यालय में छात्र - छात्राओं के बीच उपस्थित थे ।
ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2023 का सीधा प्रसारण नवोदय विद्यालय चारूवा में विद्यार्थियों के द्वारा देखा गया । विधायक प्रतिनिधि रविंद्र दुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से नवोदय विद्यालय में छात्र – छात्राओं के बीच उपस्थित थे ।
रविंद्र दुआ ने बताया कि कार्यक्रम के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों को संबोधित किया । कई छात्र लाइव टेलीकास्ट के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए. ‘परीक्षा पे चर्चा’ अपनी तरह का एक अनोखा कार्यक्रम है, जिसका आयोजन हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले किया जाता है ।
साल 2018 में पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वो देश के बच्चों, शिक्षकों और माता-पिता से रूबरू होते हैं. इस साल 38 लाख से अधिक छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जो पिछले साल से दोगुने से भी अधिक है ।
रविंद्र ने बताया कि नवोदय के प्राचार्य एवं प्रबंधन द्वारा स्कूल परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगाने की मांग की गई । एवं कृषि मंत्री कमल पटेल के माध्यम से जल्द से जल्द विद्यालय परिसर में मूर्ति स्थापना के संबंध में कार्रवाई की जाएगी ऐसी जानकारी रविंद्र दुआ द्वारा दी गई ।