केएल राहुल की स्पोर्ट्स हर्निया का हुआ सफल आपरेशन
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान व ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल का जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया का सफल आपरेशन किया गया। अपने आपरेशन की वजह से अब केएल राहुल क्रिकेट के मैदान से कुछ और महीने दूर रहेंगे। राहुल द्रविड़ कुछ दिनों पहले भारतीय धरती पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले इस सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं केएल राहुल पिछले कुछ साल से पेट के नीचे के हिस्से से जुड़ी फिटनेस समस्याओं का सामना भी कर रहे थे जिसमें पैर की मांसपेशियों की चोट के साथ ग्रोइन में खिंचाव भी शामिल है। केएल राहुल ने अपनी सफल सर्जरी के बाद सपोर्ट के लिए सबका धन्यवाद भी अदा किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले कुछ हफ्ते मुश्किल भरे रहे, लेकिन मेरी सर्जरी सफल रही। मैं ठीक हो रहा है और इससे अच्छी तरह से उबर रहा हूं। आपके संदेशों और सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया।
केएल राहुल ने पिछले 8 साल में भारत के लिए 42 टेस्ट, 42 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। केएल राहुल जब भारत वापस आ जाएंगे उसके बाद एनसीए में खेल विज्ञान टीम के प्रमुख डा. नितिन पटेल की अगुआई में उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। केएल राहुल मैदान पर कब वापसी करेंगे इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र का कहना है कि उन्हें मैदान पर वापसी करने में कुछ और महीने (कम से कम दो महीने) लग सकते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि वो कुछ दिन आराम करेंगे और फिर एनसीए में उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। नियमित नेट सत्र शुरू करने से पहले कुछ हफ्तों का समय लगेगा और देखते हैं कि क्या वह एशिया कप के लिए वापसी कर पाएंगे, लेकिन अभी यह तय नहीं है। केएल राहुल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं और आस्ट्रेलिया में आगामी टी20 विश्व कप में उनके अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इस वक्त टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे एक टेस्ट और तीन-तीन वनडे व टी20 सीरीज खेलनी है।