टी20 वर्ल्ड कप 2022 में युजवेंद्र चहल से ज्यादा खतरनाक साबित होंगे कुलदीप यादव: संजय मांजरेकर

नई दिल्ली
ICC T20 World Cup 2022 के आगाज में अब कुछ ही महीने बचे हैं। इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। टीम इंडिया की ओर से माना जा रहा है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों का ही ऑस्ट्रेलिया का टिकट कटेगा। संजय मांजरेकर ने बताया है कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों को देखते हुए इन दोनों में से कौन सा गेंदबाज ज्यादा घातक साबित हो सकता है। संजय मांजरेकर का प्रिडिक्शन हालांकि थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है। 2019 वर्ल्ड कप के बाद से कुलदीप टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। कुछ महीने पहले तक तो वह टीम में भी नहीं चुने जा रहे थे, लेकिन रोहित शर्मा के कप्तान और राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद कुलदीप पर सिलेक्टर्स ने एक बार फिर भरोसा जताया है। कुलदीप ने हाल में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था।

मांजरेकर ने स्पोर्ट्स 18 पर कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में चहल का असली इम्तेहान होगा। चहल जिस तरह की पिचों पर गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, वहां की पिचें वैसी नहीं होंगी। इसलिए मैं चाहता हूं कि कुलदीप यादव टीम का हिस्सा जरूर हों। वहां विकेट में उछाल होगी और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज ऐसी परिस्थितियों में कारगर साबित हो सकते हैं।'

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button