Pandhurna News : विराट हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन
MP Pandhurna News : शहर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन अवसर पर शहर में विशेष जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है।
गुड्डु कावले, उज्जवल प्रदेश, पांढुर्ना.
Latest Chhindwara Pandhurna News In Hindi : शहर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन अवसर पर कमलनाथ जन्मदिन समारोह समिति के बापू बालपांडे ने बताया कि विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संघठनो द्वारा कमलनाथ का शहर में विशेष जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है।18 नवंबर दिन शुकवार को रात्रि 8 बजे से स्थान रामलीला मैदान प्रागण नपा परिसर में देश के दिग्गज हास्य कवियों की उपस्थिति में विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है।
आयोजित इस विराट हास्य कवि सम्मेलन में कुशल मंच संचालक पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, सुप्रसिद्ध कवियित्री डॉ. भुवन मोहिनी,डॉ रजनिकांत मिश्रा,डॉ राजा धर्माधिकारी, श्री गोविन्द राठी,श्री प्रमोद पंकज अपनी रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे। कमलनाथ जन्मदिन समारोह समिति ने सभी रसिक श्रोताओं, सामाजिक, साहित्यिक, धार्मिक संस्थाओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होने की अपील किया है।