Raipur News: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग पुलिस की विशेष टीम को दिया प्रशंसा पत्र
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देशन और दुर्ग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दुर्ग पुलिस की टीम ने दोनों प्रकरणों को बेहद गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू की और उचित समय में आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Raipur News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. दुर्ग जिले के थाना अमलेश्वर अंतर्गत समृद्धि ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र सोनी और थाना अंडा अंतर्गत ग्राम रुदा के नाबालिग बालक समीर साहू की हत्या कर दी गयी थी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देशन और दुर्ग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दुर्ग पुलिस की टीम ने दोनों प्रकरणों को बेहद गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू की और उचित समय में आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इन दोनों प्रकरण में दुर्ग पुलिस की विशेष टीम ने पूर्ण व्यवसायिक दक्षता एवं सूझबूझ से कार्य करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का विवेचनीय कार्य किया। गृहमंत्री साहू ने दोनों प्रकरणों को कुशलतापूर्वक सुलझाने हेतु दुर्ग पुलिस की विशेष टीम की सराहना की और उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किया है।