Raipur News : मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों ने की

Raipur News : उज्जवल प्रदेश, रायपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को पुष्प गुच्छ भेंटकर नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं दी। संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को राज्य प्रशासनिक सेवा की शर्तों में गुणात्मक सुधार सम्बंधित ज्ञापन देकर निराकरण के लिए अनुरोध भी किया है ।

इस अवसर पर अखिल भारतीय राज्य प्रशासनिक/नागरिक सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. जीबन चक्रवर्ती, महासचिव श्री शिव दुलार सिंह ढिल्लों और श्री लाजवीर सिंह भी उपस्थित थे। श्री चक्रवर्ती ने राज्य की लोककल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की। उन्होंने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा मिल रहे प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष श्री आशुतोष पांडेय एवँ सदस्यों में श्री सौमिल रंजन चौबे, डॉ. सूरज कश्यप, श्री उमेश पटेल, श्री हरवंश सिंह मिरी, श्री जागेश्वर कौशल, श्री जोगेन्द्र नायक, श्री विरेन्द्र बहादुर पंचभाई, सुश्री भारती चंद्राकर, श्री भागवत जायसवाल, श्री उमाशंकर बन्दे, श्री पुलक भट्टाचार्य, श्री मनीष साहू श्रीमती दिव्या वैष्णव और श्रीमती रूचि शर्मा भी उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button