Raisen News : कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन, जनसेवा अभियान सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा
MP Raisen News : कलेक्टर श्री दुबे ने सभी जिला अधिकारियों तथा वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देष दिए।
आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, रायसेन.
Latest Raisen News In Hindi : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, सीएम हेल्पलाईन, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम, आयुष्मान योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विस्तृत दिषा निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री दुबे ने सभी जिला अधिकारियों तथा वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देष दिए कि जो भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से छूट गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ योजनाओं से लाभान्वित किया जाना सुनिष्चित करें।
बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित षिकायतों की भी विभागवार चर्चा करते हुए 20 नवम्बर के पूर्व अधिक से अधिक षिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देष अधिकारियों को दिए। उन्होंने तहसीलवार आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यप्रगति की जानकारी लेते हुए तेजी लाने के निर्देष दिए। साथ ही सीएमएचओ सहित एसडीएम, जनपद सीईओ को मॉनीटरिंग करने के लिए कहा। उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की भी जानकारी लेते हुए निर्देष दिए। बैठक में मुख्यमंत्री आवास भू-अधिकार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न वितरण सहित अन्य योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही वीसी के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।