टीम इंडिया की हालत अफगानिस्तान के सामने थी खस्ता, शमी ने हैट्रिक लेकर दिलाई जीत

नई दिल्ली
तीन साल पहले आज ही के दिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय फैंस को ऐसी खुशी दी थी जिससे पूरा देश झूम उठा था। किसी भी गेंदबाज के लिए हैट्रिक लेना बड़ी बात होती है और अगर हैट्रिक वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर आए तो फिर क्या कहना। 22 जून 2019 को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के एक मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेकर ऐसा करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने थे।

आखिरी ओवर में लिया था हैट्रिक
साउथैंम्पटन में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम केवल 224 रन ही बना सकी थी। एक वक्त लग रहा था कि अफगानिस्तान इस मैच को जीत जाएगी। आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे और शमी ने हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शमी ने तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी, चौथी गेंद पर आफताब आलम और 5वीं गेंद पर मुजीबुर्र रहमान को आउट किया और भारतीय टीम को 11 रनों से जीत दिला दी।

वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे शमी
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे। इससे पहले चेतन शर्मा ने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में हैट्रिक लिया था। वर्ल्ड कप में दूसरी हैट्रिक लेने के लिए भारतीय गेंदबाजों को 31 साल का वक्त लग गया है। मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 67 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 224 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नाएब और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 213 रन बनाकर आल आउट हो गई।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button