Viral Video: बचपन की यादें हुई ताजा, पहुंच गई स्लाइडिंग स्विंग करने फिर बच्चों ने ऐसा झुलाया कि उठ न सकीं, देखे मजेदार वीडियो
Viral Video: आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या नजर के सामने आ जाए, कहना बड़ा मुश्किल होता है। हाल ही में अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग हैं।
Viral Video: आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या नजर के सामने आ जाए, कहना बड़ा मुश्किल होता है। हाल ही में अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग हैं। वीडियो एक चाची से जुड़ा है जो गलती से बच्चों के साथ स्लाइडिंग स्विंग पर जा पहुंची। इसके बाद बच्चों ने उन्हें ऐसा झुलाया बेचारी दोबारा उठ ही नहीं है
नहीं उठ पाईं दोबारा
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए इस वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चे स्लाइडिंग स्विंग के ऊपर बैठे हैं और एक एक कर नीचे की तरफ फिसल रहे हैं। बच्चों के साथ चाची भी ऊपर ही खड़ी हैं कि तभी बच्चों ने भी उन्हें नीचे तरफ फिसला दिया। इसमें नीचे आते हुए चाची को बहुत खुश देखा जा सकता है, मगर जैसे ही जमीन पर पहुंची बेचारी की खुशी दुख में बदल गई
View this post on Instagram
Viral Video: जब तक कछुए ने काटने लिए खोला मुंह तब तक हो गई थी बहुत देर, देखे वीडियो…
Viral News: युवक ने बनाया भैंस को अपनी हवस का शिकार, बनाए अप्राकृतिक संबंध, सीसीटीवी से हुआ खुलासा
दरअसल नीचे आने के बीच उनका नियंत्रण बिगड़ गया और धड़ाम से मुंह के बल नीचे जा गिरी। नीचे गिरने के बाद चाची कुछ देर तक उठ ही नहीं पाईं। इस दौरान आसपास खड़े लोग खूब हंसते हैं। मजेदार है कि आखिर में चाची भी खुद मुस्कुराने से नहीं रोक पाती हैं।