Viral Video: कुत्ते को लगी प्यास, कंफ्यूजन ऐसी की पानी की परछाई से ही बुझा ली प्यास, देखें वीडियो

Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं। वजह हैं उनकी शरारतें। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक मासूम से डॉग को इतनी प्यास लगी की वो भूल ही गया कि वह पानी नहीं बल्कि उसकी परछाई है और उस परछाई को ही पानी समझ बुझा ली प्यास।

Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं। वजह हैं उनकी शरारतें। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक मासूम से डॉग को इतनी प्यास लगी की वो भूल ही गया कि वह पानी नहीं बल्कि उसकी परछाई है और उस परछाई को ही पानी समझ बुझा ली प्यास।

Wildlife viral series में ट्विटर पेज @buitengebieden पर शेयर एक वीडियो में कुत्ते की मासूमियत देख आपका दिल आ जाएगा। प्यासा कुत्ता पानी के बजाय परछाई से अपनी प्यास बुझा रहा था। वो देर तक परछाई को पीता रहा लेकिन उसे एहसास ही नहीं हुआ की वो क्या कर रहा है।ऐसी गलती अक्सर बच्चों से हो जाती है जैसे ही इस कुत्ते से हो गयी। वीडियो को 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिले।

मासूमियत ने जीत लिया दिल

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुत्ते की मासूमियत देख लोगों का दिल उस पर आ गया। दरअसल विडिओ है ही ऐसा कि जो भी देखेगा वो कुछ देर तक उसे देखता रहेगा और चेहरे पर मुस्कान आती रहेंगी। दरअसल वीडियो में एक कुत्ता पानी पीता दिखाई दे रहा है। लेकिन वो अपनी प्यास पानी से नहीं बल्कि पानी की परछाई से बुझाता दिखाई दिया।

जीस जगह पुख्ता खड़े होकर पानी पी रहा था वहीं पास में पानी का नल खुला हुआ था और उससे गिरती धार की परछाई दीवार पर आ रही थी और बेचारा कुत्ता कन्फ्यूज हो गया कि असली पानी कौन सा है और परछाई कौन सी है और वो इसी कन्फ्यूजन भी परछाई के आगे ही मुंह लगाकर लप-लप जीभ लपकाता रहा। लेकिन नकली पानी से प्यास कहां बुझने वाली थी।

Viral Video: बचपन की यादें हुई ताजा, पहुंच गई स्लाइडिंग स्विंग करने फिर बच्चों ने ऐसा झुलाया कि उठ न सकीं, देखे मजेदार वीडियो

Viral Video: जब तक कछुए ने काटने लिए खोला मुंह तब तक हो गई थी बहुत देर, देखे वीडियो…

क्यूटनेस ऐसी कि फिदा हो गए लोग

ये वीडियो जितना ही क्यूट है उतना ही रियल भी। रेल इसलिए कि अगर आपके घर में बच्चे होंगे तो आप इसे जरूर महसूस कर पाएंगे। कि कई बार बच्चे भी ऐसी हरकतें करते ही हैं जहाँ किसी इनविजिबल चीज को वो रियल की तरह ट्रीट करने लगते हैं।

Viral News: युवक ने बनाया भैंस को अपनी हवस का शिकार, बनाए अप्राकृतिक संबंध, सीसीटीवी से हुआ खुलासा

Viral News: आलू की सब्जी खा रहा था शख्स, दिखा कुछ अजीब-सा, देखा तो निकला सांप का सिर…

आप हवा में हाथ घुमाते हैं और बच्चे खाने के लिए मुंह खोलकर खड़े हो जाते हैं। और फिर यही खेल बच्चे वापस बड़ों के साथ खेलते हैं। या कई बार बच्चे गलती से, कन्फ्यूजन में भी ऐसी नादानियां कर जाते हैं। जिसे देख दिल उनपर फिदा हो जाता है।

Related Articles

Back to top button