Nissan SUV Magnite: गणतंत्र दिवस के तहत बोल्ड फॉर द ब्रेव रिपब्लिक बोनांजा पेश किया निसान ने

Nissan SUV Magnite: सेना के जवान सीएसडी पोर्टल से बुकिंग कर 72,000 से 1 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। वहीं, अर्धसैनिक बल और पुलिसकर्मी किसी भी निसान डीलरशिप से 23,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यह ऑफर 31 जनवरी 2025 तक है।

Nissan SUV Magnite: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देश की रक्षा में तैनात सभी जवानों के लिए पेश इस खास ऑफर का लाभ थल सेना, वायु सेना, नौसेना के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस बल के जवान भी उठा सकते हैं।

निसान की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी मैग्नाइट (Nissan SUV Magnite) पर यह ऑफर दिया जा रहा है। सेना के जवान अगर सीएसडी एएफडी पोर्टल (https://afd.csdindia.gov.in) के जरिये बुकिंग करते हैं, तो उन्हें इस बोनांजा ऑफर के साथ-साथ सीएसडी के तहत टैक्स में भी छूट मिलेगी। इस ऑफर में निसान मैग्नाइट एसयूवी पर अच्छी-खासी छूट मिल रही है।

सेना के जवान सीएसडी पोर्टल से बुकिंग कर 72,000 से 1 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। वहीं, अर्धसैनिक बल और पुलिसकर्मी किसी भी निसान डीलरशिप से 23,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यह ऑफर 31 जनवरी 2025 तक है। निसान ने ग्राहकों की मदद के लिए 24गुणा7 हेल्पलाइन भी शुरू की है।

इस महीने देशभर के केंद्रीय और राज्य सुरक्षाकर्मियों के लिए निसान मैग्नाइट एसयूवी पर बंपर ऑफर की घोषणा की गई है। निसान ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों के लिए ‘बोल्ड फॉर द ब्रेव’ नाम से एक खास ऑफर निकाला है।

News Nissan SUV Magnite की अच्छी डिमांड

आपको बता दें कि निसान मैग्नाइट दिसंबर 2020 में लॉन्च होने के बाद से ही अपनी सेगमेंट में पॉपुलर रही है। देश-विदेश में इसकी 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुई नई निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की भी 10,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने ‘बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा ऑफर के बारे में कहा है कि हम इस साल अपने गणतंत्र के 76वें वर्ष में कदम रखने जा रहे हैं। इस मौके पर अपने सैन्य बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक और राज्य पुलिस बलों के जवानों को विशेष रूप से सिर्फ उनके लिए तय की गई कीमतों पर अपनी फ्लैगशिप एसयूवी नई निसान मैग्नाइट की पेशकश करते हुए हम सम्मानित अनुभव कर रहे हैं।

राज्य पुलिसकर्मियों को कितना फायदा

निसान मैग्नाइट के एमटी विसिआ की एक्स-शोरूम कीमत 5,99,400 रुपये है, लेकिन केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के जवानों के लिए केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार में यह महज 5,88,100 रुपये में उपलब्ध है। एमटी एसेंटा की एक्स-शोरूम कीमत 7,14,000 रुपये है, जो केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार के तहत 6,94,500 रुपये में उपलब्ध है।

एमटी एन कनेक्टा की एक्स-शोरूम कीमत 7,86,000 रुपये है, लेकिन यह केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार में महज 7,63,000 रुपये में उपलब्ध है। एमटी टेक्ना की एक्स-शोरूम कीमत 8,75,000 रुपये है, लेकिन केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार में यह 8,52,000 रुपये में मिल रही है।

किसे कितना फायदा मिलेगा?

सेना के जवानों के लिए सीएसडी के तहत निसान मैग्नाइट की एक्स-शोरूम कीमतों की बात करें तो मैग्नाइट एमटी विसिआ की कीमत 5,99,400 रुपये है, लेकिन सीएसडी के तहत यह महज 5,27,244 रुपये में मिल रही है, यानी 72,156 रुपये की बचत। वहीं, एमटी एसेंटा की कीमत 7,14,000 है, लेकिन सीएसडी के तहत यह महज 6,29,072 रुपये में मिल रही है, यानी 84,928 रुपये की बचत।

एमटी एन कनेक्टा की कीमत तो वैसे 7,86,000 रुपये है, लेकिन सीएसडी के तहत यह महज 6,93,776 रुपये में मिल रही है, यानी 92,224 रुपये की बचत। एमटी टेक्ना की कीमत 8,75,000 रुपये है, आप सीएसडी कैंटीन में इसे महज 7,73,667 में खरीद सकते हैं, यानी 1,01,333 रुपये की बचत। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। इसके अलावा इस महीने चल रहे दूसरे कंस्यूमर ऑफर्स का भी फायदा उठाया जा सकता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button