शहद ही नहीं मधुमक्‍खी का छत्ता भी होता है गुणकारी, गंजापन भगाएं

शहद खाने के तो आपने कई फायदे सुने होंगे, लेकिन क्‍या आपने मधुमक्‍खी के छत्ते madhumakkhee खाने या उसे लगाने के फायदों के बारे में सुना है। अब आप सोच रहे होंगे कि मधुमक्‍खी का छत्ता कैसे काम में आता है।

madhumak‍khee: मधुमक्खी के छत्ते का उपयोग मोम से बना होता है जो मधुमक्खियों के पेट की ग्रंथियों से निकलता है। madhumakhi ki mom ke fayde जानकर हैरानी होगी मधुमक्‍खी शहद बनाने के ल‍िए करीब 10 किलोमीटर दूर तक उड़कर जाती है। वो एक बार में ही 50 से 100 फूलों का रस अपने अंदर इक्‍ट्ठा कर लेती है। फिर जाकर वो शहद बनाती है, जो मधुमक्खी छत्ता में पाया जाता है। madhumakhi ke chatte ke fayde | मधुमक्खी का छत्ता क्या काम आता है | पीली मधुमक्खी का छत्ता

मधुमक्खी पालन के दो फायदे लिखें । एक किलो शहद बनाने के ल‍िए मधुमक्खियां छत्ते में 40 लाख फूलों का रस इक्‍ट्ठा करती है तब जाकर शहद बनता है तो आप समझ गए होंगे कि शहद की तरह मधुमक्खी का छत्ता भी कितना फायदेमंद होता है। आइए जानते है मधुमक्‍खी के छत्तों से होने वाले फायदों के बारे में। ghar me madhumakkhi ka aana | मधुमक्खी के छत्ते का उपयोग

कॉस्‍मेटिक में होता है उपयोग | घर में मधुमक्खी का छत्ता लगने से क्या होता है

मधु मक्खी के छत्तों से न‍िकलने वाला मोम बड़े काम का होता है। इसका उपयोग, मलहम, बाम, पॉलिश, मोमबत्ती और कॉस्मेटिक्स आइटम जैसे-लोशन, क्रीम और लिपस्टिक आदि में किया जाता है।

हेयरफॉल रोकता है | हेयर फॉल रोकने के उपाय | हेयर फॉल रोकने का तरीका | hair fall treatment

अगर आपके बाल झड़ रहे हो तो यह लो पीली मधुमक्खी छत्ता को नारियल के तेल में मिलाकर अपने बालों में लगाने से हेयरफॉल रुक जाता है।

लिप बाम बना सकते है | लिप बाम बनाना | lip balm

आप घर में ही शुद्ध अगर होममेड ल‍िपबाम बनाना चाहते है तो मधुमक्‍खी से निकलने वाले वैक्‍स को नारियल तेल, कोको बटर या पेपरमिंट के तेल में मिलाकर लिपबाम बना सकती हैं। जिससे फटे होठों से छुटकारा मिल जाएगा।

दूर करता है गंजापन | गंजापन कैसे दूर करें | गंजापन का इलाज

गंजेपन के लिए आयुर्वेद में कई घरेलू नुस्खे बताये गये हैं, जो कि काफी फायदेमंद भी हैं। ऐसा ही एक देसी नुस्खा है मधुमक्खी का छत्ता। । मधुमक्खी के छत्ते में गुड़हल के पत्ते मिलाकर इसे नारियल के तेल में मिलाकर उबाल लें। जब छत्ता काला पड़ जाए तो गैस बंद कर दें। उसके बाद ठंडा होने के बाद इसे छानकर बॉटल में भर लें। गंजापन होने पर सिर पर इस तेल से रोज़ मालिश करें। इससे सिर पर फिर से बालों को उगने में मदद मिलेगी।

गठिया से मिलता है निजात | गठिया बात की दवा

मधुमक्खी के छत्ते से न‍िकलने वाले मोम से जोड़ों पर मालिश करने से गठिया रोग से न‍िजात मिलता है।

एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर | एंटीऑक्सीडेंट किसमें पाया जाता है | Antioxidants for hair

मधुमक्‍खी के छत्ते में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसे खाने या चबाने से इम्‍यून शक्ति इम्‍प्रूव होती है। ये शरीर के मुक्‍त कणों का भी खात्‍मा करता है जो शरीर के टिश्‍यूज को डैमेज करता है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button