OnePlus 13: कहीं आप मिस तो नहीं कर रहे टॉप-3 लेटेस्ट स्मार्टफोन
OnePlus 13: जनवरी का दूसरा हफ्ता नए स्मार्टफोन लॉन्च से भरा रहा। स्मार्टफोन सेक्टर की कई बड़ी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए। इनमें से कुछ हाइलाइट्स में OnePlus 13 Series शामिल है।
OnePlus 13: उज्जवल प्रदेश डेस्क. जनवरी का दूसरा हफ्ता नए स्मार्टफोन लॉन्च से भरा रहा। स्मार्टफोन सेक्टर की कई बड़ी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए। इनमें से कुछ हाइलाइट्स में OnePlus 13 Series शामिल है। दूसरी सीरीज POCO X7 सीरीज थी, जिसे पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था।
कई लॉन्च के बाद तीन फोन ने शांत लोकप्रियता हासिल की। इनमें OnePlus 13, POCO X7 सीरीज और Vivo X200 शामिल हैं। नीचे नए स्मार्टफोन के विस्तृत स्पेक्स और फीचर्स दिए गए हैं। MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट वाला देश का पहला स्मार्टफोन।
इसमें 6,500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी भी है और यह 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा आपको 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले और 50MP का Sony LYT प्राइमरी कैमरा भी मिलता है। साथ ही आपको 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन ड्यूरेबिलिटी देने का दावा भी करती है।
Vivo X200 एक और MediaTek Dimensity 9400-पावर्ड फोन है। यह मूल रूप से कैमरा-केंद्रित है और Zeiss ऑप्टिक्स का उपयोग करता है। आपको 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 50-मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा मिलता है। अतिरिक्त लाभों में Zeiss T* लेंस कोटिंग शामिल है। यह अवांछित प्रतिबिंबों और लेंस फ्लेयर्स को कम करने में मदद करता है। फोन 6.67 इंच का है। आपको डुअल IP रेटिंग, IP68 और IP69 भी मिलते हैं। Vivo X200 की कीमत ₹65,999 से शुरू होती है।
OnePlus 13 को OnePlus 13R के अलावा 7 जनवरी को लॉन्च किया गया था। फोन 10 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध है। OnePlus का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलता है। वनप्लस 13 अपनी दोहरी IP रेटिंग (IP68 और IP69) के कारण काफी टिकाऊ भी है। नए लॉन्च में फ्लैट साइड और फ्लैट स्क्रीन भी पेश की गई है। अभी तक वनप्लस 13 को ₹69,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है।