ऑनलाइन सेल के भरोसे बैठे रहे वनप्लस और शाओमी और बाजी मार ले गए Oppo और Vivo

Oppo & Vivo Sales: वर्ष 2022 से लेकर 2024 की तीसरी तिमाही तक वीवो और ओप्पो (Oppo & Vivo Sales) की बिक्री बढ़ी, जबकि शाओमी और वनप्लस (Xiaomi & Oneplus Sales) की घटी।

Oppo & Vivo Sales: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. वर्ष 2022 से लेकर 2024 की तीसरी तिमाही तक वीवो और ओप्पो (Oppo & Vivo Sales) की बिक्री बढ़ी, जबकि शाओमी और वनप्लस (Xiaomi & Oneplus Sales) की घटी। 2024 की तीसरी तिमाही में वीवो 19%, शाओमी 18% और ओप्पो 12% बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रहे। खास बात यह रही कि शाओमी और वनप्लस जैसे दिक्कत स्मार्टफोन ब्रांड ऑनलाइन सेल के भरोसे बैठे रहे हैं, लेकिन वीवो और ओप्पो में बाजी मार ली।

ऑफलाइन सेल में बढ़ोतरी से हुआ यह फेरबदल

दरअसल, शुरुआत में स्मार्टफोन मार्केट पूरी तरह से ऑनलाइन सेल के सहारे थी। लेकिन पिछले कुछ साल में ऑफलाइन सेल में इजाफा हुआ है। वीवो और ओप्पो ने खुद को इस बदलाव के साथ मजबूत किया। मतलब ऑफलाइन सेल में बढ़ोतरी की। इसका फायदा उन्हें सेल में देखने को मिला है। साल 2022 के कैलेंडर ईयर और साल 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान वीवो और ओप्पो की दोनों की सेल में इजाफा हुआ, जबकि वनप्लस और शाओमी की सेल में गिरावट दर्ज की गई है।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना वीवो

हालात यह हैं कि वीवो आज भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बनकर उभरा है। वही ओप्पो तीसरे पायदान पर काबिज है। वहीं शाओमी पहले पायदान से खिसककर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। ऐसे में अब चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ने दोबारा से इंडिया में ऑफलाइन मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश की है। शाओमी, वीवो, ओप्पो दोबारा से डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और लोकल पार्टनर के साथ साझेदारी बढ़ाने की तैयारी में हैं।

खरीदने से पहले इन-हैंड फील लेना चाहता है कस्टमर्स

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों को एहसास हुआ है कि यूजर किसी भी फोन को खरीदने से पहले इन-हैंड फील लेना चाहता है। बता दें कि भारत में ऑनलाइन सेल का कल्चर बढ़ा है, पिछले कुछ वर्षों में ऐपल ने दिल्ली और मुंबई में अपना स्टोर ओपन किया है। इसी तरह सैमसंग की ओर से अपने स्टोर ओपन किये जा रहे हैं।

75% स्मार्टफोन मार्केट में चाइनीज ब्रांड का कब्जा

काउंटर प्वाइंट रिपोर्ट की मानें, तो शाओमी और वनप्लस जैसे ब्रांड ने ऑफलाइन सेल को मजबूत करने का ऐलान किया है, जिससे भारत के बड़े मार्केट को कैप्चर किया जा सके। इसके लिए कंपनी ने वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन को ऑफलाइन सेल में प्लेस करने की कोशिश की है, जहां यूजर्स खरीदने से पहले फोन का एक्सपीरिएंस कर सकें।

भारत में चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड को लीगल चुनौतियों और सरकार की जांच का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बावजूद साल 2024 की तीसरी तिमाही में भारत के करीब 75 फीसद स्मार्टफोन मार्केट में चाइनीज ब्रांड का कब्जा है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button