Optical Illusion: सिर्फ बाज़ की नज़रों वाले ही ढूंढ सकते पेंगुइन के बीच छिपी नन्हीं गुड़िया

Optical Illusion: आज के दौर में लोगों के पास समय की बहुत कमी होती है और वो लोग अपने दिमाग को तरोताज़ा रखने के लिए कुछ न कुछ करते रहते है। ऐसी ही एक तस्वीर हम आपके लिए लाए है। आप भी इस तस्वीर को देखेंगे तो आपका सिर चकरा जाएगा, क्योंकि आप समझ नहीं पाएंगे कि इसमें पेंगुइन कौन है और छोटी सी डॉल कौन है. दोनों को एक ही तरह से बनाया गया है.

Doll Among Penguins: पेंगुइन वैसे तो दिखने में काफी क्यूट लगते हैं और वे अक्सर समुद्र या नदी के किनारे दिखाई देते हैं. लेकिन हाल ही में ऑप्टिकल इल्यूजन में दिखाई देने वाले पेंगुइन ने सबको हैरत में डाल दिया है. लोगों को चैलेंज मिल गया कि इन तमाम पेंगुइन के बीच एक छोटी सी डॉल छिपी हुई है और उसी डॉल को ढूंढ कर दिखाना है.

दरअसल, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है, जिसमें लाइन से बैठे हुए तमाम पेंगुइन दिख रहे हैं. ये सभी पेंगुइन मजेदार कपड़े पहने हुए हैं और रंग-बिरंगे तरीके से बैठे दिख रहे हैं. इन सबके बीच एक छोटी सी डॉल भी बैठा दी गई. इसके बाद यह चैलेंज दे दिया गया इस डॉल को खोजकर बताइए तब आप ऑप्टिकल इल्यूजन के माने जाएंगे.

ALSO READ: Renault Kiger, Kwid, Triber Discount: नई कार खरीदने पर मिल रही 65000…

इतना ही नहीं, यह भी कहा गया कि अगर आप बाज जैसी नजर रख रहे हैं तो ही आपको डॉल दिखेगी. असल में इस तस्वीर में तमाम पेंगुइन को ऐसे दिखाया गया है जैसे वह सूट पहने हों और उनकी आंखों पर चश्मा लगा हुआ है. पेंगुइन के दोनों हाथ भी छोटे-छोटे दिखाई देते नजर आ रहे हैं. इन्हीं सबके बीच डॉल को ऐसे बैठाया गया है जैसे लोगों को समझ में ना आए.

जानिए क्या है सही जवाब

penguins optical1 Optical Illusion: सिर्फ बाज़ की नज़रों वाले ही ढूंढ सकते पेंगुइन के बीच छिपी नन्हीं गुड़िया

अगर अब भी आप इस डॉल को नहीं पहचान पा रहे हैं, तो आप जवाब सुन लीजिए. ध्यान से देखिए तो सबसे नीचे वाली लाइन में बाएं से दाएं जाने पर दूसरी तस्वीर जो बनी हुई है, वह पेंगुइन की नहीं बल्कि डॉल की है. ध्यान से देखिए तो उस डॉल के हाथ पेंगुइन से अलग हैं और इसके अलावा आप पैरों में भी अंतर देख सकते हैं. इन अंतरों से इस डॉल को पहचाना जा सकता है.

https://www.ujjwalpradesh.com/business/business-idea-great-business-sitting-home/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button