PARTH Yojana: मध्यप्रदेश सरकार देगी युवाओं को मिलिट्री और पुलिस की ट्रेनिंग
PARTH Yojana: मध्यप्रदेश के युवाओं को अब राज्य सरकार सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री की ट्रेनिंग देनी शुरू करेगी। मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) बुधवार को भोपाल में पार्थ योजना (PARTH Yojana) पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर शुरू की है।
PARTH Yojana: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश के युवाओं को अब राज्य सरकार सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री की ट्रेनिंग देनी शुरू करेगी। मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) बुधवार को भोपाल में पार्थ योजना (PARTH Yojana) पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर शुरू की है। एक अन्य योजना, मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान को लॉन्च किया। कार्यक्रम में खेल मंत्री विश्वास सारंग भी रहे। सरकार संभाग स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षण देगी।
युवाओं में दिखा जमकर उत्साह
पार्थ योजना लांच होने के बाद युवओं में जमकर उत्साह दिखा। प्रशिक्षण के लए करीब 350 युवाओं में से 45 युवाओं का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए किया गया, जो दिल्ली में अपना हुनर पेश करेंगे। खेल मंत्री सारंग ने बताया कि इस योजना में प्रदेश के युवाओं को सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री सहित कई रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भर्ती पूर्व ट्रेनिंग दी जाएगी।
ये 2 योजनाओं का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने खेल विभाग की PARTH योजना और व MPYP (मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान) का शुभारंभ किया। प्रदेश के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत 2047 से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
युवा पारंपरिक पीले कुर्ते-पजामे और पगड़ी में नजर आए
पार्थ योजना कार्यक्रम में चयन किए गये युवाओं ने मप्र के बुंदेलखंडी लोकगीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में युवतियों ने नृत्य कर देवियों का वर्णन किया। इसमें सबसे बड़ी बातय यह रही कि पूरी प्रस्तुति एक युवती के गायन पर की गई। इस दौरान पूरे स्टेडियम में उत्साह का माहौल देखने को मिला। चयन कए गए सभी युवा पारंपरिक पीले कुर्ते-पजामे और पगड़ी में नजर आए। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने बताया कि इस पोशाक को पहनने अपना अलग ही महत्व है।
सीएम बोले-लगता है राजनीति छोड़कर नृत्य देखते रहें
पंडाल में लोकनृत्य की प्रस्तुति के बाद सीएम ने युवाओं के जोश और हुनर की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रस्तुति को देखकर ऐसा लग रहा है कि राजनीति छोड़कर इस लोकनृत्य को ही देखते रहें। जिस समय यह प्रस्तुति चल रही थी तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दिल्ली जाने के लिए ही प्रदेश के सर्वोच्च युवाओं का चयन हुआ है।
2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए मांगे सुझाव
मप्र के मंत्री सारंग ने कार्यक्रम में बताया कि प्रदेशभर से चयन किये गए 45 युवा यंग लीडर डायलॉग 2025 में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे जहां यंग लीडर डायलॉग 11 और 12 जनवरी 2025 को दिल्ली में होगा, जिसमें हर राज्य से चयनित युवा प्रधानमंत्री मोदी के सामने 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए अपने सुझाव देंगे।
चार चरणों में हुई यह प्रक्रिया
युवाओं ने यह भी बताया कि यंग लीडर डायलॉग कार्यक्रम की शुरुआत 10 जनवरी से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से होगी। इसके बाद 11 जनवरी को एक्पर्टस् का सेशन और 12 जनवरी को प्रधानमंत्री जी से मुलाकात होगी। कार्यक्रम में युवाओं ने बताया कि पार्थ योजना में उनका चयन 1 लाख 80 हजार युवाओं में हुआ है। यह चयन प्रक्रिया चार चरणों में हुई है। जिसकी शुरुआत 25 नवंबर से हुई थी। इसमें पहला चरण क्विज, दूसरा निबंध, तीसरा पीपीटी प्रेजेंटेशन और चौथा इंटरव्यू था।
प्रधानमंत्री के सामने अपने विचार रखेंगे
संजय दत्त शर्मान ने बताया कि चयनित युवा प्रधानमंत्री से चर्चा के दौरान ग्रामीण स्तर पर रोजगार के विकास की चर्चा करेंगे। साथ ही वह विकसित भारत बनाने में आने वाली बाधाओं पर भी प्रधानमंत्री के सामने अपने विचार रखेंगे।
सीएम यादव बोले – हमारी सरकार लगभग हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रही
कार्यक्रम में सीएम डॉ. यादव ने पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास की जिक्र किया। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली है। यहीं उनकी सुदामा से मित्रता हुई थी। इसलिए उन सभी जगहों को चिह्नित किया जाएगा। हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि तीर्थ बनाया जाएगा। धार के पास माता रुक्मणी का हरण हुआ था। अमेरिका की प्रसिद्ध पर्यटन पत्रिका ने मध्यप्रदेश को 10 प्रसिद्ध पर्यटन स्थानों में जगह दी है। इससे पता चलता है कि प्रदेश में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं है। हमारी सरकार लगभग हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है।