PM Awas Yojana: खुशखबरी 30 अप्रैल 2025 तक होगा सर्वे, अब ज्यादा लोगों को मिलेगा आवास

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना का लक्ष्य पूरा न होने पर केन्द्र सरकार ने सर्वे को बढ़ाते हुए उसे 30 अप्रैल 2025 कर दिया है। सरकार के इस निर्णय से अब ज्यादा लोगों को पीएम आवास का लाभ मिलेगा।

PM Awas Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. पीएम आवास योजना का लक्ष्य पूरा न होने पर केन्द्र सरकार ने सर्वे को बढ़ाते हुए उसे 30 अप्रैल 2025 कर दिया है। सरकार के इस निर्णय से अब ज्यादा लोगों को पीएम आवास का लाभ मिलेगा। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के गरीब व जरुरतमंदों को अपना स्वयं का घर उपलब्ध कराया जाता है।

बता दें कि इस समय इस योजना का दूसरा फेस प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वयं की जमीन पर मकान बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में 2.50 लाख रुपए की सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र लोगों को मैदानी क्षेत्र में स्वयं की जमीन पर मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए और पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्र में मकान बनाने के लिए 1.30 लाख रुपए का अनुदान (Subsidy) दिया जाता है।

30 अप्रैल 2025 तक चलेगा सर्वे

देशभर की चर्चित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) के अंतर्गत अब सर्वे की तारीख को एक माह बढ़ा दिया गया है। एक माह बढ़ने के बाद अब इस योजना के अंतर्गत सर्वे का काम 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा। तो वहीं इसके पहले पीएम आवास योजना की पहले अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी।

इस तारीख तक योजना के अंतर्गतसर्वे का काम पूरा किया जाना था, लेकिन सर्वे कार्य पूरा नहीं होने के कारण इस योजना की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इसका लाभ पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में आवेदन करने वाले लाभार्थियों को मिलेगा। उन्हें पीएम आवास योजना प्लस (Pradhan Mantri Awas Yojana Plus) में आवेदन के लिए और अधिक समय मिल रहा है।

सरकार की ये है गाइडलाइन, करें पालन

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के नियमों के अंतर्गत तिपहिया या चौपहिया वाहन (Three Wheeler or Four Wheeler) रखने वाले परिवारों को इस का लाभ नहीं दिया जाता है। वहीं नियमों के मुताबिक 50 हजार रुपए या इससे अधिक लोन लिमिट वाले, किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) धारक परिवार को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है।

तो वहीं 15 हजार रुपए से अधिक प्रतिमाह कमाने वाले आदमकी को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि यदि परिवार में कोई व्यक्ति आयकर (Income Tax) देता है तो योजना का लाभ उस परिवार को नहीं दिया जाएगा ।

इस तरह करें पीएम आवास योजना के लिये पंजीकरण

पीएम आवास योजना ग्रामीण का सर्वेक्षण आवास प्लस ,ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। इस ऐप में स्वयं सर्वेक्षण और पूर्व पंजीकृत सर्वेक्षणकर्ताओं के माध्यम से सहायता प्राप्त सर्वेक्षण दोनों का प्रावधान है। आप इस आवास प्लस ऐप 2024 को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं और स्वयं सर्वेक्षण का विकल्प चुन कर आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

इसके बाद आपको आधार नंबर डालना होगा। इसमें आपको सेल्फ पहचान के लिए फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा। यह प्रकिया आपकी पहचान को सुरक्षित बनाती है। इसके बाद आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, जैसे कि आपकी आय कितनी है, आपके पास पहले से मकान है या नहीं आदि।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button