PMAY-G: पीएम आवास के हितग्राहियों को घर और लोन दे रही मोदी सरकार

PMAY-G: केन्द्र की मोदी सरकार पीएम आवास के हितग्राहियों पर मेहरबान है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये नियमों में आए दिन बदलाव कर रही है। नये नियमों के मुताबिक अब उन्हें 38 हजार नकद व 70 हजात तक लोन भी देगी सरकार।

  • PMAY-G: नकदी के साथ अब उन्हें मिलेगा लोन भी
  • 24 अप्रैल 2025 को सरकार ने नियमों में किये कई बदलाव

PMAY-G: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. केन्द्र की मोदी सरकार पीएम आवास के हितग्राहियों पर मेहरबान है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये नियमों में आए दिन बदलाव कर रही है। नये नियमों के मुताबिक अब उन्हें 38 हजार नकद व 70 हजात तक लोन भी देगी सरकार। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं। हालांकि पहलगाम हमले के बाद यह कार्यक्रम बहुत ही छोटे स्तर व साधारण रहेगा।

हितग्राहियों के खाते में लगभग आएंगे 38,000 रुपये

PMAY-G: केन्द्र की मोदी सरकार की स्कीम के मुताबिक आवास योजना के अंतर्गत पक्का घर बनाने के लिए 1,20,000 रुपये मिलते हैं और अगर किसी का घर पहाड़ी क्षेत्रों में है तो उन्हें 1,30,000 रुपये मिलते हैं। बता दें कि यह पैसा किस्तों में दिया जाता है। हितग्राही का पैसा तब दिया जाता है जैसे-जैसे घर बनकर तैयार होता है। PMAY-G नये नियमों के मुताबिक अब 1 लाख रुपये का अलग से फायदा भी उठा सकते हैं? वहीं आपके खाते में करीब 38,000 रुपये आ सकते हैं और बैंक से मामूली सी ब्याज दर पर ही 70 हजार रुपये तक का लोन मिल सकता है।

261 रुपये मजदूरी मिलेगी

PMAY-G: प्रधानमंत्री आवास योजना के नये नियमों के अंतर्गत जिस किसी का भी नाम पीम आवास में तो उनके लिए कमाई का भी इंतजाम किया जाता है। बता दें कि जब तक हितग्राही का मकान बन रहा होता है तब तक मनरेगा के तहत 90 से 95 दिनों की मजदूरी भी दी जाती है। लाभार्थी खुद ही इसका लाभ उठा सकता है। PMAY-G दरों के हिसाब से आपको एक दिन 261 रुपये मजदूरी मिलेगी। मतलब 20 से 25 हजार रुपये तो आपको मिलेंगे ही।

टॉयलेट बनाने के लिए मिल रहे 12,000 रुपये

PMAY-G: पीएम आवास योजना के अंतर्गत हितग्राही को पक्का टॉयलेट बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 12,000 रुपये अलग से दिए जाएंगे। पीएम आवास योजना का लाभ लेने वाले इस राशि के लिए पात्र होंगे और वे इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

उज्ज्वला योजना का भी ले सकेंगे लाभ

PMAY-G: नये नियमों के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हितगाही अब 550 रुपये की दर से साल में 12 गैस सिलेंडर और गैस कनेक्शन के लिए भी पात्र होगा। उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करके 2200 रुपये पा सकते हैं। यह पैसा आपको नया एलपीजी गैस कनेक्शन, चूल्हा खरीदने के लिए मिलेगा।

हितग्राही को मिलेगा 70 हजार रुपये तक लोन

PMAY-G: नये नियम के अंतर्गगत यह है कि अब हितग्राही घर बनाने के लिए आप चाहें तो बैंक से लोन भी ले सकते हैं। सरकार की ओर से इसमें आपकी पूरी मदद की जाएगी। PMAY-G पीएम आवास योजना के मुताबिक 70 हजार रुपये तक लोन मिल सकता है, जिसकी ब्याज दर 3 प्रतितश से ज्यादा नहीं होगी।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button