PMEGP Loan: अब सरकार चंद मिनटों में देगी करोड़ों का लोन
PMEGP Loan Scheme: सरकार प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम (Prime Minister Employment Generation Program) के तहत व्यापार करने के लिए 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का लोन सेंशन (Loan Session) कर रही है वो भी मात्र 59 मिनट के अंदर।
PMEGP Loan Scheme: यदि आप भी नौकरी से करके थक चुके हैं और छोटे व्यापार को बड़ा बनाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम का हो सकता है। क्योंकि सरकार प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम (Prime Minister Employment Generation Program) के तहत व्यापार करने के लिए 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का लोन सेंशन (Loan Session) कर रही है वो भी मात्र 59 मिनट के अंदर।
इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बताया जा रहा है कि यदि आप इस लोन को समय पर चुकाते हैं तो आपको सरकार सब्सिडी भी दे सकती है। कुछ जरूरी डॅाक्यूमेंटेशन के बाद आपके खाते में लोन का पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा। साथ ही आसान किस्तों में इसे चुकाने के लिए ईएमआई (EMI) शुरू कर दी जाएंगी।
बिना गारंटी के दिया जाएगा लोन
इस योजना में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing Sector) और सर्विस सेक्टर (Service Sector) को लोन (Loan) दिया जाता है। जिसमें आप 10 लाख रुपये तो बिना किसी गारंटी के पा सकतें हैं। सूत्रों के अनुसार इसमें आपको 10 प्रतिशत पैसा खुद लगाना होता है। खास बात ये है कि इस लोन को आप 3 से 7 साल तक चुका सकते हैं।
ALSO READ
- CG High Court: सात जजों को प्रमोशन देकर बनाया डिस्ट्रिक्ट जज, जारी आदेश में सात नाम
- iPhone Production: हर 7 में से एक iPhone है ‘मेड इन इंडिया’, दुनिया में भारत का जलवा
- Digital Fraud: WhatsApp पर लूट का नया तरीका, चंद मिनटों में अकाउंट होगा निल
योजना में आवेदन करने के लिए आपको PMEGP के ई-पोर्टल पर जाना होगा। साथ ही मांगे गए दस्तावेजों को ऑनलाइन ही अपलोड करना होगा। जिसके बाद आपका लोन सेंशन कर दिया जाएगा। अपनी सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी स्वयं भी योजना के बारे में जिक्र कर चुके हैं। लोन लेने के लिए खास तौर पर छोटे व्यापारियों को बहुत परेशानी होती थी। क्योंकि बैलेंस सीट वीक होने के चलते उन्हें लोन नहीं मिलता था।
इस प्रकार के व्यापारी होंगे पात्र
योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और सर्विस सेक्टर को ही लोन दिया जाता है। यही नहीं लोन के अलावा पात्र व्यापारियों को सब्सिडी का भी प्रावधान है। इसमें आपके बिजनेस प्रोजक्ट कॉस्ट में 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी सरकार की तरफ से मिल सकती है। साथ ही आप जो व्यापार करना चाहते हैं साथ ही जहां से इक्यूमेंट्स खऱीद रहे हैं बैंक सीधा उसका भुगतान करता है, यानि आपके अकाउंट में पैसा न आकर व्यापार के लिए जहां से आप सामान खरीद रहे हैं। पैसा सीधे उन्हें भेजा जाता है।
Water Fuel: अब पानी से बने ईंधन से चलेंगी बस, ट्रक और विमान?