MP Election 2023: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को मूल स्वरूप में लाया जाए, शहडोल जिला कलेक्टर को हटाने की मांग

MP Assembly Election 2023: शहडोल शहर में स्थापित महापुरूष, जननायक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को जिला प्रशासन द्वारा कपड़े से ढकने की शिकायत पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से करते हुए शहडोल कलेक्टर को हटाने की मांग की है।

MP Assembly Election 2023: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. शहडोल शहर में स्थापित महापुरूष, जननायक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को जिला प्रशासन द्वारा कपड़े से ढकने की शिकायत पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से करते हुए शहडोल कलेक्टर को हटाने की मांग की है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि शहडोल जिला प्रशासन ने वर्षों पहले स्थापित राष्ट्रपुरूप, जननायक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को कपड़े से ढक दिया है, यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करने वाली बात है। प्रतिमा के साथ न तो किसी राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह है और न ही प्रतिमा ऐसी है कि उससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है।

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी ने शिकायत में कहा है कि पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर ढंका गया कपड़ा हटाकर उसे मूल स्वरूप में लाने के लिए आदेश शहडोल जिला प्रशासन को दिया जाए। शहडोल जिला कलेक्टर को पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस प्रकार के कार्य करने पर उन्हें जिले से हटाकर अन्यंत्र पदस्थ किया जाए। इस दौरान भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी, चुनाव आयोग संबंधी विभाग के प्रदेश संयोजक एसएस उप्पल, पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा उपस्थित थे।

PM Modi Letter of MP: मध्य प्रदेश की जनता से पीएम मोदी ने मांगा बीजेपी के लिए समर्थन

Related Articles

Back to top button