MP News : भाजपा के जुटे दिग्गज आगामी नियुक्तियों पर हुआ मंथन
Latest MP News : BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी के दिग्गज नेताओं की टीम CM निवास पर जुटी। CM और पार्टी पदाधिकारियों ने सरकार और संगठन के आगामी कार्यक्रमों के साथ नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी के दिग्गज नेताओं की टीम बुधवार को सीएम निवास पर जुटी। इस दौरान मुख्यमंत्री और पार्टी पदाधिकारियों ने सरकार और संगठन के आगामी कार्यक्रमों के साथ नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की।
बैठक की जानकारी मिलने के बाद नियुक्तियों का इंतजार कर रहे पार्टी कार्यकर्ता फैसलों की टोह लेते रहे। बुधवार को सीएम निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ बैठक हुई।
बताया जाता है कि बैठक में कल हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर चर्चा के साथ पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के लिए तय की जाने वाली रूपरेखा, इसमें शामिल होने वाले अतिथियों को लेकर बातचीत हुई। इस बार 200 पार को हासिल करने के लिए आने वाले महीनों में किए जाने वाले कार्यक्रम में सामाजिक लोगों को जोड़ने पर भी विचार हुआ। इसके साथ ही निगम, मंडल, प्राधिकरण में रिक्त पदों को लेकर भी चर्चा की गई है।
योग गुरु से हुई मुलाकात
सीएम निवास में योगगुरु बाबा रामदेव मुख्यमंत्री चौहान से मिलने पहुंचे। इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने भी योगगुरु रामदेव से मुलाकात की। इस मौके पर प्रदेश में योग की दिशा में हो रहे कामों के साथ इसके सामाजिक जुड़ाव पर भी चर्चा हुई।