MP News : सीएम शिवराज MSME उद्यमियों को ट्रांसफर करेंगे 400 करोड़ का अनुदान

Latest MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को प्रदेश के 1500 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के 2000 मामलों में 400 करोड़ रुपए की अनुदान सहायता राशि उद्यमियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को प्रदेश के 1500 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के 2000 मामलों में 400 करोड़ रुपए की अनुदान सहायता राशि उद्यमियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में समत्व सभागार में होने वाले इस आयोजन में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि और हितलाभ वाले उद्यमी वर्चुअली शामिल होंगे।

सचिव एमएसएमई पी. नरहरि ने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास के लिए वर्ष 2021 में लागू की गई एमएसएमई नीति में इन उद्यमों को विभिन्न प्रकार के अनुदान एवं सेक्टर्स को विशेष पैकेज दिए जाने का प्रावधान है। इसी के आधार पर राशि ट्रांसफर करने की कार्यवाही का जानी है। गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना काल के बाद एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने पर अधिक फोकस किया है और स्थानीय स्तर पर उद्यम स्थापित करने वालों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button