MP News : कांग्रेस ने बनाई समिति, राजस्व मंत्री व उनके परिजनों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की करेगी जांच
Latest MP News : राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत व उनके परिजनों के द्वारा किसानों व कर्मचारियों की जमीनों पर अवैधानिक तरीके से कब्जा करने संबंधी शिकायतें प्रदेश कांग्रेस को प्राप्त हुई हैं।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश शासन के राजस्व मंत्री गोविन्दसिंह राजपूत व उनके परिजनों के द्वारा किसानों व कर्मचारियों की जमीनों पर अवैधानिक तरीके से कब्जा करने संबंधी शिकायतें प्रदेश कांग्रेस को प्राप्त हुई हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर इन शिकायतों की वस्तुस्थिति जानने हेतु प्रदेश कांग्रेस द्वारा एक आठ सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है।
कमलनाथ ने समिति के सदस्यों से कहा है कि वे शीघ्र ही सागर जिले का संयुक्त रूप से दौरा कर वस्तु स्थिति से हों और अपनी संयुक्त रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को प्रस्तुत करें। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट सैय्यद साजिद अली को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री हर्ष यादव, विधायक तरवर लोधी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी पारूल साहू, राजकुमार पचौरी और एडवोकेट यावर खान को समिति का सदस्य बनाया गया है।
सिंह ने समिति के सभी सदस्यों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र संयुक्त रूप से सागर दौरे की सूचना जिला प्रभारियों को भी देवें तथा वहां पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत हो, अपनी संयुक्त रिपोर्ट शीघ्र ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।