MP News: दिग्विजय सिंह ने केंद्र पर लगाए आरोप और रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा
Latest MP News: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने बालेश्वर रेल दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा है और कई आरोप भी लगाए हैं।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, छतरपुर. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत का इतिहास रहा है हमारे यहां पहले भी रेल मंत्री ने हादसे पर इस्तीफा दिया है, तो यदि रेल मंत्री में थोड़ी सी भी शर्म है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। चंदला में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर दुःख जताया और मृतकों को श्रद्धांजली देकर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
कांग्रेस नेता ने हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाये और रेल मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। श्री सिंह ने कहा कि रेल मंत्री कहते हैं कि हमारा पूरा सिस्टम फुल प्रूफ है उसके बावजूद ऐसे हादसे हो रहे हैं। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में दूसरे दल से आने वाले नेताओं की एंट्री के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोई टिकट की कंडीशन पर आना चाहेगा तो ये कंडीशन कांग्रेस नहीं करती। आपको आना है तो आस्था से आओ विचारधारा से जुड़ो टिकट मिले तो चुनाव लड़ो, उन्होंने स्थानीय प्रत्याशी की मांग पर कहा कि इस पर भी विचार किया जायेगा।
लवकुश नगर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का ग्रामीणों ने किया स्वागत
क्षेत्र प्रवास के दौरान आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का लवकुशनगर में कांग्रेसियों ने गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चंदला दो दिवसीय दौरे में पहुचने से पहले लवकुशनगर में रुके जहां लोग उनसे मिलने पहुंचते रहे। शुक्रवार को बिजावर विधान सभा से चंदला विधान सभा दौरे में निकलने पर लवकुशनगर में पुराने बस स्टैंड में कांग्रेसियों आतिश बाजी कर ढ़ोल बाजे के साथ उनका स्वागत किया ।
ALSO READ: प्रदेश के अस्पतालों में होने वाली है बम्पर भर्तियां, 104 डॉक्टर समेत मिलेंगे…
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधानसभाओं में पहुंचकर मुलाकात कर रहे हैं। विधानसभा की परिस्थितियों को देख रहे है सेक्टर बना या नही, बूथ लेवल एजेंट बने या नहीं, दिग्विजय सिंह बोले लोकतंत्र में परिवर्तन बहुत आवश्यक है। इस दौरान देखने को मिला कि काग्रेंसी कार्यकर्ताओ ने एक कनई ऊर्जा का संचार हुआ कही न कहीं कांग्रेसियों में एकजुट भी इस कार्यक्रम में देखने को मिली।
MP News: समाज की मांगों को सीएम ने दी मंजूरी, केंद्र को भेजेंगे