MP News: कांग्रेस में बढ़ रहा नए जिला अध्यक्षों को लेकर विरोध

Latest MP News: कांग्रेस के जनवरी में बने जिला अध्यक्षों में से फिर से कुछ को बदले जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जिन्हें हटाए जाने की अटकलें लगाई जा रही है, उनका जिला कांग्रेस के कुछ नेता लगातार विरोध कर रहे हैं।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कांग्रेस के जनवरी में बने जिला अध्यक्षों में से फिर से कुछ को बदले जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जिन्हें हटाए जाने की अटकलें लगाई जा रही है, उनका जिला कांग्रेस के कुछ नेता लगातार विरोध कर रहे हैं। इन नेताओं ने जिला अध्यक्ष को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शिकायतें भी की है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस ने विदिशा, अलीराजपुर और डिंडौरी के जिला अध्यक्षों को हटाया था।

कांग्रेस ने जनवरी में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की थी। इस नियुक्ति के बाद से लगातार कुछ जिला अध्यक्षों को लेकर शिकायतें प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को मिल रही है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर तीन जिलों के अध्यक्षों को पिछले महीने हटाया गया था। अब इसी तरह की अन्य जिलों से भी शिकायतें मिल रही है। इसमें बुंदेलखंड के तीन जिले हैं, वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग के भी तीन जिले हैं।

Also Read

विंध्य का एक जिला और मालवा और मध्य क्षेत्र के भी इसमें कुछ जिले शामिल हैं। हालांकि शिकायतें तो लगभग हर जिले के जिला अध्यक्ष को लेकर प्रदेश कांग्रेस को मिली है, लेकिन कुछ जिलों के नेताओं का जिला अध्यक्ष को बदलने का ज्यादा दबाव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर है। इधर इंदौर में नए जिला अध्यक्ष का ऐलान अब तक नहीं हो सका है। यहां पर भी जल्द अध्यक्ष बनाए जाना है।

Priyanka Gandhi in Jabalpur: प्रियंका गांधी ने भगवान से पहले खुद ली आरती, भाजपा बोलीं चुनावी हिंदू

Related Articles

Back to top button