MP News : कमलनाथ लेंगे प्रदेश कांग्रेस के विभागों, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक
Latest MP News : कमलनाथ गुरूवार को 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में प्रदेश कांग्रेस के सभी विभागांे, प्रकोष्ठांे के प्रदेश अध्यक्षों की समीक्षा बैठक लेंगे।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरूवार को 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में प्रदेश कांग्रेस के सभी विभागांे, प्रकोष्ठांे के प्रदेश अध्यक्षों की समीक्षा बैठक लेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और समस्त विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने बताया कि कमलनाथ बैठक में उपस्थित कांग्रेस के सभी विभागों और प्रकोष्ठांे के प्रदेश अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक कर पार्टी गतिविधियों, संगठन और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। बैठक में उपस्थित होने वाले प्रकोष्ठांे और विभागों के अध्यक्षों को प्रकोष्ठांे, विभागों द्वारा किये गये संगठनात्मक कार्याें, प्रांतीय कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी आदि की सूची लाने के निर्देश भी दिये गये है।