MP Vidhansabha News : सीएम शिवराज को लक्ष्मण सिंह ने कहा- शताब्दी एक्सप्रेस; बोले- मुझे 1 मिनट बोलने दीजिए
MP Vidhansabha : मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हम जनता के समर्थन से वापस आए। उधर बैठे विधायक परेशान होकर इधर आए और हजारों वोट से जीते।
MP Vidhansabha : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हम जनता के समर्थन से वापस आए। उधर बैठे विधायक परेशान होकर इधर आए और हजारों वोट से जीते। इस बात पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया। मुख्यमंत्री जब स्पीच दे रहे थे, तभी चांचौड़ा से कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह उठे। बोले- मैं भी कुछ कहना चाहता हूं। सीएम का भाषण जारी था। इस पर लक्ष्मण सिंह उनसे बोले- शताब्दी एक्सप्रेस 1 मिनट की अनुमति दे दीजिए। सदन में इस बात पर सभी हंस दिए।
लक्ष्मण सिंह ने आगे कहा, अमृत काल की बार-बार बात की जा रही है। मुख्यमंत्री जी, मैं आपको बताना चाहूंगा… इंदौर शहर को ही ले लें। सैकड़ों-करोड़ बैंकों का खा-खाकर बैठै हैं, लौटा नहीं रहे। इंदौर में एक क्लब बना है- हंड्रेड क्लब। इस क्लब के सदस्य वो हैं, जिनके पास 2 करोड़ की गाड़ी है। मैं आपको सूची दूंगा, क्या आप कार्रवाई करोगे? लक्ष्मण सिंह के सवाल पर सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया।
प्रश्नकाल के दौरान सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा नाराज दिखे। उन्होंने कहा- मेरी उपेक्षा हो रही है। मैं हाथ जोड़कर, गिड़गिड़ाकर अनुरोध कर रहा हूं, अधिकारियों की तानाशाही मत चलने दीजिए। शर्मा ने सिरोंज में सीएम राइज स्कूल के लिए तय की गई जमीन का मामला उठाया था। उन्होंने कहा जिस जगह की डीपीआर बनी है, वहां बारिश में कमर तक पानी भर जाता है। उन्होंने अपने क्षेत्र में संस्कृत विद्यालय का भवन बनाने को लेकर भी सवाल पूछा।
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस का कहना है, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ सदन में नियम विरुद्ध तरीके से निंदा प्रस्ताव लाया गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा, शून्यकाल में कभी भी कोई संकल्प नहीं लाया जा सकता। कार्य मंत्रणा समिति में भी इसकी कोई चर्चा नहीं हुई थी। बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने शून्यकाल में बुरहानपुर में तेजी से जंगल कटने का मामला उठाया। बता दें, सोमवार को सदन में शून्यकाल के दौरान बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ के खिलाफ अशासकीय संकल्प (निंदा) प्रस्ताव पास हुआ था।
महू में आंबेडकर स्मारक पर भिड़े बीजेपी-कांग्रेसी एमएलए
महू में आंबेडकर स्मारक बनाने को लेकर बीजेपी-कांग्रेसी विधायक आपस में भिड़ गए। बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा कि महू में बाबा आंबेडकर का स्मारक बीजेपी ने बनाया। इस पर कांग्रेस विधायक विजय लक्ष्मी साधो ने आपत्ति ली। कहा- स्मारक कांग्रेस सरकार ने बनवाया था।
कांग्रेस एमएलए बोले- पढ़े-लिखे लोग बीजेपी को वोट नहीं देते
बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने स्कूल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने कह दिया कि पढ़े-लिखे लोग बीजेपी को वोट नहीं देते। इस पर सभी विधायक हंस पड़े। उच्च शिक्षा व्यवस्था, कृषि समेत अन्य योजनाओं को लेकर विधायक ने बात रखी।