प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौंपा राष्ट्रपति को इस्तीफा, 8 जून को लेंगे शपथ

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना भी इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है, लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई है। हालांकि, एनडीए को बहुमत हासिल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना भी इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नरेंद्र मोदी तथा मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें।

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आठ जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसके लिए एनडीए गठबंधन की बुधवार को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई गई है।

Also Read: Toll Tax Rule: एक्सप्रेसवे पर बढ़ा चार्ज, अब चुकाना होंगा इतना TAX

इस मीटिंग में बिहार से नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश से टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू समेत गठबंधन के अन्य नेता शामिल होंगे। इस बार बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने की वजह से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर की भूमिका में आ गए हैं। सूत्रों के अनुसार, जेडीयू और टीडीपी आगामी सरकार में अहम मंत्रालय की मांग कर सकती है।

Upcoming Elections in India : भारत में आगामी राज्य चुनाव और उपचुनाव की सूची और तिथियां

Related Articles

Back to top button