Raisen News : जल जीवन मिशन के कार्यो को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण कराएं- कलेक्टर

Raisen कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा

आदित्य रघुवंशी, उज्जवल प्रदेश, रायसेन.
Raisen News : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा जिले में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने अनुभागवार जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रेट्रोफिटिंग कार्य, पानी की टंकियों का निर्माण, नवीन योजनाओं की डीपीआर सहित अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना है तथा इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर श्री दुबे ने जल जीवन मिशन के तहत प्रगतिरत योजनाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि रेट्रोफिटिंग का कार्य, जल संग्रहण हेतु टंकियों का निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप तय समयसीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है या निर्माण कार्य में विलम्ब किया जा रहा है। ऐसे ठेकेदारों को टर्मिनेट करने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री दुबे ने जल जीवन मिशन के तहत आंगनवाड़ियों, स्कूलों में पेयजल प्रदायगी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जहां-जहां योजना का कार्य पूर्ण हो गया है वहां स्व-सहायता समूह के माध्यम से योजनाओं का संचालन कराया जाए। इसके लिए समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाए। बैठक में पीएचई विभाग के संभागीय अधिकारी श्री सुबोध जैन तथा ईई पीएचई श्रीमती श्वेता औचट द्वारा जिले में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित जनपद सीईओ, उप यंत्री एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button