स्नैपड्रैगन 7 एस जेन 3 प्रोसेसर Realme 14 Pro सीरीज लॉन्च

Realme 14 Pro : रियलमी (Realme) ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन सीरीज रियलमी 14 प्रो 5 जी सीरीज (Realme 14 Pro 5G) लॉन्च किया है।

Realme 14 Pro : उज्जवल प्रदेश डेस्क. चाइनीज टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन सीरीज रियलमी 14 प्रो 5 जी सीरीज (Realme 14 Pro 5G) लॉन्च किया है। कंपनी इसमें दो स्मार्टफोन रियलमी 14 प्रो (Realme 14 Pro) और रियलमी 14 प्रो+ (Realme 14 Pro +) लॉन्च किया है। अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन का टीजर जारी कर कंपनी ने लॉन्चिंग की जानकारी दी है।

अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में ट्रिपल फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल सकता है। 50 मेगापिक्सल सोनी एलवायटी-701 और 50 मेगापिक्सल सोनी टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 एस जेन 3 चिपसेच मिलेगा जो एंड्रॉयड 15 (Android 15) पर काम करता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए रियलमी 14 प्रो सीरीज में 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 28,000 रुपए हो सकती है।

  • डिस्प्ले : रियलमी (Realme) के अपकमिंग दोनों फोन में 120 hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 गुणा 2412 और पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स हो सकता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रियलमी 14 सीरीज के दोनों फोन में कंपनी 50 एमपी कैमरा दे रही है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि रियलमी 14 प्रो और प्रो+ के बैक पैनल पर ट्रिपल फ्लैश लाइट मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए रियलमी 14 प्रो में 16 एमपी कैमरा और प्रो+ में 32 एमपी का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

Realme 14 Pro

  • डर और प्रोसेसर : रिपोर्ट्स के मुताबिक रियलमी 14 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर और रियलमी 14 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7 एस जेन 3 एसओसी प्रोसेसर मिलेगा। दोनों फोन में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूआई 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
  • बैटरी और चार्जिंग : कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस सीरीज में 6000 एमएएच बैटरी मिलेगी। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन का चार्जर अलग-अलग होगा। इसके प्रो वर्जन में 45 डब्ल्यू सुपर वीओओसी जबकि प्रो+ में 516 एमएएच; 80 डब्ल्यू सुपर वीओओसी चार्जर मिलने की उम्मीद है।
  • रैम और स्टोरेज : रियलमी के दोनों स्मार्टफोन में 8 जीबी और 12जीबी रैम के साथ 128जीबी, 256जीबी और 512 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button