लैपटॉप को टक्कर देने आ गया Redmi Pro Pad, साथ में Keyboard और Pen भी
Redmi Pro Pad: लैपटॉप को टक्कर देने के लिए शिओमी ने हाल ही में अपना नया पेड मार्केट में उतारा है। इसमें कई दमदार फीचर्स आपको दिए जाते हैं और ये हर लिहाज से अच्छा ऑप्शन साबित होता है।
Redmi Pro Pad: उज्जवल प्रदेश डेस्क, नई दिल्ली. लैपटॉप को टक्कर देने के लिए शिओमी ने हाल ही में अपना नया पेड मार्केट में उतारा है। इसमें कई दमदार फीचर्स आपको दिए जाते हैं और ये हर लिहाज से अच्छा ऑप्शन साबित होता है।
21,498 रुपए है Redmi Pro Pad की शुरुआती कीमत
रेडमी प्रो पेड की शुरुआती कीमत 21,498 रुपए है और आप इसे स्मार्ट पेन के साथ खरीदेंगे तो 25,497 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, पेन और कीबोर्ड के साथ पैड को खरीदेंगे तो 27,997 रुपए खर्च करने होंगे।
12.1 इंच डिस्प्ले और 120 एचजेड का रिफ्रेश रेट
रेडमी प्रो पेड 5जी में 12.1 इंच डिस्प्ले दिया जाता है, जो 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी जाती है। डिस्प्ले का साइज काफी अच्छी दी जाती है, लेकिन विश्लेषकों को लगता है कि कंपनी को थोड़ा इसके डिस्प्ले पर ज्यादा काम करना चाहिए था क्योंकि आउटडोर में डिस्प्ले अच्छी नजर नहीं आती है। कहीं-कहीं पर कलर्स के साथ भी परेशानी हुई।
एलसीडी पैनल के साथ आपको ये काफी अच्छा दिया जाता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि डिस्प्ले थोड़ी निगेटिव साउंड करती है। लेकिन डे-टू-डे यूज में आपको कोई ऐसी परेशानी नहीं होने वाली है। क्योंकि इस लिहाज से भी डिस्प्ले पर काफी काम किया गया है।
डॉल्बी ऑटो विजन का सपोर्ट भी
रेडमी के इस पैड में डॉल्बी ऑटो विजन का सपोर्ट भी दिया जाता है। डिस्प्ले भी काफी अच्छा मिलता है। रेडमी प्रो पेड की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट दिया गया है। ये शिओमी हाइपर ओएस के साथ आता है जो एंड्रॉइड14 बेस्ड है। इसमें स्प्लिट विंडो और फ्लोटिंग विंडो का ऑप्शन भी दिया जाता है।
सिम का यूज भी कर सकते हैं इसमें
प्राइस रेंज थोड़ी ज्यादा होने के बाद भी इसकी खासियत है कि इसमें 5जी सपोर्ट मिलता है और आप सिम का यूज भी कर सकते हैं। स्पीड इसकी हमें अच्छी लगी और कहा जा सकता है कि ऐसे यूजर्स को ये काफी पसंद आने वाला है जो कम कीमत वाला फोन सर्च कर रहे हैं। रेडमी प्रो पेड के पेन और कीबोर्ड की बात करें तो इसका डिजाइन काफी अच्छा दिया गया है। ये कॉम्पैक्ट भी है। हालांकि हमें कीबोर्ड का थोड़ा वेट ज्यादा लगा। लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो ये काफी अच्छा प्रोडक्ट साबित होता है।
दोनों एसेसरीज को चार्ज कर सकते हैं सी पोर्ट से
टाइप -सी चार्जिंग पोर्ट की मदद से आप दोनों एसेसरीज को चार्ज कर सकते हैं। इसमें भी आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है। लेकिन इसके साथ इस पर काम करना काफी आसान हो जाता है। रेडमी प्रो पेड 5जी की बात करें तो इसमें मैटेलिक बॉडी डिजाइन मिलता है। ये अपनी दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में आया है। ग्रेफाइट ग्रे और क्विक सिल्वर दोनों ही कलर्स काफी अच्छे हैं।
कैमरा सेटअप भी बैक पैनल पर
इस पैड का कैमरा सेटअप भी बैक पैनल पर दिया गया है। आमतौर पर देखा जाता है कि ज्यादा वेट होने की वजह से पैड कैरी करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन हमारा इसके वेट और ग्रिप को लेकर एक्पीरियंस काफी अच्छा रहा है। साथ ही कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, इसकी वजह से इसे कैरी करना काफी आसान हो जाता है। बैजल्स भी इसमें काफी कम दिए गए हैं, आपको चारों तरफ से इसके बैजल्स बराबर ही मिलते हैं। ये काफी पतला भी है और इसकी वजह से ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है।