RRB Group D Syllabus 2025: 10वीं पास के लिए रेलवे में है बंपर नौकरी, जल्द करें आवेदन

RRB Group D Syllabus 2025: 10वीं पास के लिए रेलवे ग्रुप डी में बंफर भर्ती करने जा रही है। इच्छुक आवेदक जल्द आवेदन करें। जो भी विद्यार्थी रोजगार चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRB Group D Syllabus 2025: उज्जवल प्रदेश डेस्क. रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपने विज्ञापन संख्या CEN No। 08/2024 के तहत 32,438 ग्रुप डी पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। आरआरबी ने ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जो विद्यार्थी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं वे आज ही ऑवदेन करें।

अंतिम तारीख 22 फरवरी 2025 है

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जनवरी 2025 से शुरू किए गए हैं और इसकी अंतिम तारीख 22 फरवरी 2025 है । हाईस्कूल 10वीं पास विद्यार्थी जो की 18 से 36 वर्ष की आयु के बीच होनी चाहिए। वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ग्रुप डी के कुल 32,438 पद भरे जाएंगे

रेलवे अपनी भर्ती में अपनी विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।आवेदन करने की प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, लेवल 1 के तहत रेलवे में ग्रुप डी के कुल 32,438 पद भरे जाएंगे। जॉब के लिए अब 10वी पास भी आवेदन कर सकते है।

परीक्षा के माध्यम से उन विद्यार्थी का चयन किया जाएगा

रेलवे ने आवेदन करने के लिए लिंक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी अंतिम तारीख 22 फरवरी रखी गई है। परीक्षा के माध्यम से उन विद्यार्थी का चयन किया जाएगा परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे जो सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग और विज्ञान से संबंध रखते होंगे।

RRB ग्रुप डी 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की शुरुआत 23 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025
  • आवेदन में सुधार की तिथि 25 फरवरी 2025 से 6 मार्च 2025
  • रेल्वे ग्रुप डी 2025 में पदों की जानकारी

3077 पद अरक्षित है

रेलवे में नोटीफिकेशन के द्वारा कुल 32438 पदों पर भर्ती की जाएगी।पॉइंट्समैन (बी) 5058,असिस्टेंट (ट्रैक मशीन)799,असिस्टेंट (ब्रिज)301ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV (इंजीनियरिंग)13187,असिस्टेंट (पी-वे)257,असिस्टेंट (सी एंड डब्ल्यू)2587,असिस्टेंट टीआरडी (इलेक्ट्रिकल)1381,असिस्टेंट (एस एंड टी)2012,असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)420,असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल)950,असिस्टेंट ऑपरेशन्स (इलेक्ट्रिकल)744,असिस्टेंट टीएल एंड एसी1041,असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप)624,असिस्टेंट (वर्कशॉप- मैकेनिकल)3077 पद अरक्षित है।

1000 मीटर की दूरी दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी

चयन प्रक्रिया के दौरान आवेदन को पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी तो वहीं इसके अलावा 1000 मीटर की दूरी दौड़ के रूप में 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

शारीरिक दक्षता के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक चांस दिया जायेगा

बता दें कि महिला अभ्यर्थियों को 20 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। रनिंग में महिला उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दूरी 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी। शारीरिक दक्षता के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक चांस दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button