Samsung Galaxy Watch: अब सैमसंग स्मार्टवॉच में देगा AI फीचर्स का मजा
Samsung Galaxy Watch Series: सैमसंग कंपनी अपने Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट इस साल स्मार्ट वियरेबल्स में भी दे सकता है। यूजर्स को सैमसंग Galaxy Watch सीरीज में भी AI आधारित कई फीचर्स मिलने जा रहे हैं।
Samsung Galaxy Watch Series: इस साल साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपने फ्लैगशिप लाइनअप के साथ Galaxy AI फीचर्स पेश किए थे और इनका अपडेट कुछ पुराने फोन्स में दिया एचएस रहा है। खास बात यह है कि कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, इसके स्मार्ट वियरेबल्स में भी AI फीचर्स देगी। यह बदलाव लेटेस्ट अपडेट के बाद नई Galaxy Watch सीरीज में देखने को मिल सकता है।
सैमसंग कंपनी को उम्मीद है कि Galaxy AI टेक्नोलॉजी के साथ Galaxy Watch सीरीज में हेल्थ और फिटनेस से जुड़े सुधार किए जा सकेंगे और यूजर्स को अपग्रेड मिलने वाले हैं। सैमसंग स्मार्टफोन्स में लाइव ट्रांसलेट, फोटो असिस्ट और इंटरप्रेटर जैसे टूल्स देखने को मिल चुके हैं लेकिन अब कंपनी के वियरेबल्स को भी खास फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या फिर AI आधारित नए फीचर्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
एनर्जी स्कोर
AI आधारित यह स्कोर यूजर्स को अपनी दैनिक स्थिति को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगा। यह नींद, हार्ट-रेट और ऐक्टिविटी डाटा को एकसाथ एनालाइज करने के बाद एक स्कोर वॉच पर दिखाएगा।
वेलनेस टिप्स
यूजर्स को उनके स्पेसिफिक हेल्थ गोल्स को हासिल करने में मदद करने के लिए इनसाइट्स, इन्सपायरिंग टिप्स और गाइड दिखाई जाएगी, जिससे वे तय कर पाएं कि बेस्ट वर्कआउट या फिटनेस रूटीन किया है।
Also Read: Teerth Yatra Yojana के तहत इन्हें मिलते है 12,000, ये है आवेदन की प्रक्रिया
बेहतर स्लीप ट्रैकिंग
Samsung अपने स्लीप AI एल्गोरिदम को बेहतर बना रहा है। यह अब नींद के दौरान मूवमेंट, हार्ट रेट, सांस लेने की दर और नींद आने में लगने वाले वक्त के अलावा सहित नए डीप-स्लीप इनसाइट्स दिखाएगा।
Also Read: MP Lok Sabha Chunav: मतगणना की होगी वीडियो रिकार्डिंग, अलग से बनेंगे VVPAT की पर्ची गिनने के लिए बूथ
बाकी सुधारों की बात करें तो AI फीचर्स के जरिए हेल्थ डाटा का एनालिसिस और उसके आधार पर रिजल्ट्स दिखाना बेहद आसान हो जाएगा। यूजर्स को रनिंग और साइकलिंग मीट्रिक्स में बदलाव दिखेंगे और पर्सनलाइज्ड हेल्थ रेट जोन के हिसाब से उनकी ग्रोथ की स्थिति दिखाई जाएगी।
AI आधारित फीचर्स कब से मिलने लगेंगे ?
नए Galaxy AI आधारित फीचर्स One UI 6 Watch अपडेट के साथ अगले Galaxy Watch लाइनअप में मिलेंगे। हालांकि, कुछ यूजर्स को इन फीचर्स को बाकियों से पहले जून में बीटा टेस्ट करने का विकल्प मिलेगा और बाकियों को साल की दूसरी छमाही में इनका फायदा मिलने लगेगा।
Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी का छपा कार्ड, 12 को शादी, 14 रिसेप्शन…