CG News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता, 13 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबल के जवानों ने एक बड़ी कार्यवाही में 1 लाख रुपये के इनामी माओवादी सहित 13 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया है।

CG News: उज्जवल प्रदेश,बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबल के जवानों ने एक बड़ी कार्यवाही में 1 लाख रुपये के इनामी माओवादी सहित 13 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माओवादियों में से 7 थाना उसूर क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट करने के मामले में शामिल थे, जबकि 6 माओवादी थाना बासागुड़ा क्षेत्र में पुतकेल के ग्रामीण और मारूड़बाका के ग्रामीण की हत्या में शामिल थे।
कई हथियार बरामद किए गए
गिरफ्तार माओवादियों के कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर आदि बरामद किए गए हैं। पकड़े गए माओवादियों के विरुद्ध थाना उसूर और बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।
गिरफ्तार माओवादियों की पहचान इस प्रकार है:
- बामन माडवी (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य)
- सोढ़ी हिडमा (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमांडर)
- बारसे अंदा (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य)
- बारसे हिडमा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य)
- देवेंद्र रवा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य)
- इरपा अर्जुन (संघम सदस्य)
- सुक्का ओयाम (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य)
- कोसा उर्फ जागेश कुंजाम (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष)
- कोसा माडवी उर्फ बोल्ली (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य)
- बंडी माडवी उर्फ राजेश (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य)
- देवा मुचाकी (ग्राम टेकमेटला डीएकेएमएस उपाध्यक्ष)
- माडवी जोगा (पिता गुडरा)
- देवा मुचाकी (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य)
न्यायिक रिमांड पर भेज गए नक्सली
गिरफ्तार माओवादियों के विरुद्ध थाना उसूर और बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है। बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी कार्रवाई के दौरान इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था।
सर्चिंग पर निकली थी टीम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है वह कई घटनाओं में शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई सर्चिंग के दौरान की गई।