Pandit Pradeep Mishra: सीहोर वाले पंडित जी ने बतया पूजा करते समय ना करें ये 3 गलतियां
Pandit Pradeep Mishra: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-पाठ का विशेष महत्व है ऐसे में शास्त्रों में इसके कुछ नियमों के बारे में भी बताया गया है. कहते हैं कि पूजा की इन चीजों को जमीन में रखने से देवी-देवता नाराज हो जाते हैं.
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी (Pandit Pradeep Mishra) एक प्रसिद्ध भजन प्रस्तुतकर्ता और कथाकार हैं जो अपने भजनों के लिए प्रसिद्ध हैं. प्रदीप मिश्रा जी अंतरराष्ट्रीय भक्ति कथाकार होने के साथ-साथ आस्था चैनल में भजन और आरती के प्रस्तुतकर्ता भी हैं. वे शिव महापुराण की कथा से जिंदगी को आसान करने वाले उपाय (Pradeep Mishra Ke Upay) बताते है.
आज पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने पूजा पाठ करते वक़्त अक्सर जाने अनजाने में होने वाली गलती के बारे में बताया है. आप भी जाने और न करे पूजा करते समय ये 3 गलतियां….
- पूजा पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों में शंख बजाना शुभ माना गया है. शंख की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी. ऐसा माना जाता है कि घर के मंदिर में लक्ष्मी जी के पास शंख रखने से मां प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति के घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. ऐसे में भूलकर भी शंख को जमीन पर न रखें.ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है और वे नाराज होकर घर से चली जाती हैं.
ये भी पढ़ें : Pandit Pradeep Mishra: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म कब हुआ?
- शास्त्रों के अनुसार, अगर व्यक्ति नियमित रूप से विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ नहीं कर पाता, तो वो सिर्फ नियमपूर्वक दीपक भी जला कर रख दे,तो उसके भी शुभ परिणाम मिलते हैं.ऐसे में अगर आप सिर्फ दीपक ही जला रहे हैं, तो ध्यान रखें कि पूजा का दीपक मंदिर के अंदर किसी स्टैंड पर या फिर पूजा की थाली में ही रखना चाहिए.पूजा का दीपक भूलकर भी जमीन पर न रखें.इससे देवता का अपमान होता है. इसके अलावा पूजा के फूल, माला या पूजा का सामान आदि भी जमीन पर नहीं रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी के चमत्कारी उपाए
- रत्नों के जेवर- रत्न का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है.ऐसे में रत्नों को बेहद शुभ माना जाता है इसलिए रत्नों से बने गहनों को जमीन पर रखना अशुभ होता है.ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं.इससे परिवार में धन-संपत्ति और तरक्की को लेकर कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.