01 Feb 2023 Rashifal : पढ़ें मेष से लेकर मीन के आज का राशिफल
जाने आज दिनांक 01 Feb 2023 का Rashifal | Rashifal 01 Feb 2023 | Horoscope today in hindi | rashifal 2023 in hindi | 12 राशियों का राशिफल आज का | टुडे राशिफल इन हिंदी | aaj ka rashifal | आज का दैनिक राशिफल | राशिफल दैनिक | today rashifal
01 Feb 2023 Rashifal | Today Horoscope in Hindi: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…
जाने आज का राशिफल | 01 Feb 2023 Rashifal | Aaj Ka Rashifal in Hindi
मेष (Aries) राशि | (Aries Horoscope Today) – (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ)
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. आज आप परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाएंगे, जहां सभी लोग खूब मौज मस्ती करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. सामाजिक मेलजोल आपको खुश रखेंगे और सुकून देंगे. आज आपके मन की कोई इच्छा पूरी होती हुई नजर आ रही है, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे.
वृषभ राशि (Taurus) | (Taurus Horoscope Today) – (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए बात करें तो आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है. आज आप अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में योग और ध्यान को शामिल करेंगे, जिससे आपको मानसिक तौर पर मजबूती मिलेगी और आप अपने आप को तरोताजा महसूस करेंगे. आपको समय और धन की कद्र करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों से भरा रह सकता है. आज आपके घर मेहमान आएंगे, जिससे आपका दिन खुशनुमा होगा और बढ़िया रहने वाला है.
मिथुन (Gemini) | (Gemini Horoscope Today) – (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका सुखद रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातको की बात करें तो आज आप अपनी नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे. अफसर आपके द्वारा किए गए कार्यों से काफी खुश नजर आएंगे, आपके पद में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
कर्क (Cancer) | (Cancer Horoscope Today) – (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो)
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. व्यापार कर रहे जातक अपनी रुकी हुई योजनाओं को शुरू करने में व्यस्त रहेंगे. व्यापार से संबंधित यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो काफी लाभदायक रहेगी. आप अपने सकारात्मक रवैया और आत्मविश्वास की वजह से आसपास के लोगों को प्रभावित करेंगे.
Also Read: Janeu Sanskar: क्या होता है जनेऊ संस्कार? जाने इसके वैज्ञानिक महत्व
सिंह (Leo) | (Leo Horoscope Today) – (मा,मी,मे,मो,टा,टी,टे)- 01 Jan 2023 Rashifal
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो आपका दिन आपका सुखद रहने वाला है. आज आप अपने कार्यों को समय पर पूरे करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे. सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएंगे. आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम रहेंगे. पारिवारिक जीवन की बात करें तो आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. आज आपके घर कुछ मेहमानों का आगमन होगा, जिससे आपका घर खुशियों से भरा रहेगा. सभी लोग खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे.
कन्या (Virgo) | (Virgo Horoscope Today) – (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,प)
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. दोस्तों का साथ मिलेगा. आज आपको अचानक से कुछ खर्चे आएंगे. जो आप को ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे, जिसके कारण आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे. आज आप घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय ले नहीं तो वे आपसे नाखुश हो सकते हैं.
तुला (Libra) | (Libra Horoscope Today) – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. आज आपका उदार स्वभाव आपके लिए गए खुशनुमा पल लेकर आएगा. कई बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालांकि आपके खर्चे भर सकते हैं. आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के जरिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक (Scorpio) | (Scorpio Horoscope Today) – (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु)
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. स्वास्थ्य के लिए लिहाज से दिन बहुत अच्छा है. आपकी खुशमिजाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी. आज आपको अपने खर्चों पर लगाम लगानी होगी. अगर आप बजट बनाकर करेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा. घरेलू जिंदगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
Also Read: 24 घंटे में होते हैं 30 Muhurat, मुहूर्त देख करें कार्य
धनु (Sagittarius) | (Sagittarius Horoscope Today) – (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका अच्छा जाने वाला है. खुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली भूली चीजों से दूर रहें. आज आप अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में योग व ध्यान को शामिल करें. आपका मजाकिया स्वभाव सामाजिक मेलजोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इजाफा करेगा. जीवनसाथी के द्वारा आज आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा, जिससे आप बहुत खुश नजर आएंगे. बच्चों की पढ़ाई पर आज अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है.
मकर (Capricorn) | (Capricorn Horoscope Today) – (भो,जा,जी,खि,खा,खो,गा,गि)
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका खुशियों से भरा रहने वाला है. आपकी सेहत में चल रहा उतार-चढ़ाव आपको परेशान करेगा. अच्छे डॉक्टर की सलाह से आपकी सेहत में सुधार होगा. आप अपनी भावनाओं पर काबू रखने में दिक्कत महसूस करेंगे, आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा.
कुंभ (Aquarius) | (Aquarius Horoscope Today) – (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो आज के दिन आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आज आप परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने जाएंगे, जहां सभी लोग खूब मौज मस्ती करेंगे और आनंद से भरे रहेंगे. आप जिंदगी को पूरी तरह जिएंगे. जल्दबाजी में फैसला ना ले. खास तौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक्त. शाम के समय सामाजिक गतिविधियां उससे भी बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी. रोमांस के लिहाज से रोमांचक दिन है. शाम के लिए आप कोई खास योजना बना सकते हैं.
मीन (Pisces) | (Pisces Horoscope) – (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) – 01 Feb 2023 Rashifal
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातको की बात करें तो आज आप अपनी नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे. आज आपको कुछ अधिकार भी सौंपे जा सकते हैं. बात करें जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए दिन बढ़िया है. आज अपने व्यापार में मनचाहा लाभ पाकर वह काफी खुश नजर आएंगे.
क्या होती है राशियां – जाने राशिफल कैसे बनाई जाती है ?
राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल।
इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।
हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है।