07 September 2024 Rashifal: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, Aaj Ka Rashifal

जाने आज दिनांक 07 September 2024 का Rashifal | Rashifal 07 September 2024 | Kal Ka Rashifal 07 September 2024 | Horoscope Tomorrow | Horoscope Today in Hindi | Rashifal 2024 in Hindi | 12 राशियों का राशिफल आज का | टुडे राशिफल इन हिंदी | Aaj Ka Rashifal | आज का दैनिक राशिफल | राशिफल दैनिक | Today Rashifal | Daily Horoscope | Kal Ka Rashifal

07 September 2024 Rashifal | Today Horoscope in Hindi | Horoscope Tomorrow 07 September 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। Daily Horoscope, Kal Ka Rashifal, Aaj Ka Rashifal, Astrology, Daily Horoscope Today, Today Rashifal, Vogue Horoscope, Weekly Horoscope पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

मेष राशि के जातकों के लिए कल दिन कुछ कठिनाइयां भर रहेगा. व्यवसाय में आपका कोई प्रोजेक्ट पूरा होते-होते रह सकता है. आपको जीवनसाथी के साथ रिश्तों को बेहतर बनाए रखने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि कुछ बेवजह के लड़ाई झगड़ा आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें  कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है. नव विवाहित जातकों के जीवन में  किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

वृषभ राशि के जातकों के लिए कल दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा.  आपकी सोच समझ से सभी काम पूरे होंगे. आपकी आर्थिक  स्थिति को लेकर  आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं. परिवार में  किसी बात को लेकर वाद विवाद रहेगा. संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आप अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहें. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

मिथुन (Gemini Horoscope)

मिथुन राशि के जातकों के लिए कल दिन ठीक-ठाक रहने वाला है.  आप किसी नए काम को करने की शुरुआत कर सकते हैं. परिवार के सदस्य आपके कामों में पूरा साथ देंगे, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें  कोई अच्छा अवसर मिल सकता है. माता-पिता के आशीर्वाद से  आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. आपको अपनी संतान से मन की बातों को खाने का मौका मिलेगा. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

कर्क (Cancer Horoscope)

कर्क राशि के जातक कल किसी कानूनी मामले में सफलता हासिल करेंगे. आपको कोई काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है. परिवार में कोई सदस्य नौकरी को लेकर यदि घर से दूर था, तो वह  आपसे मिलने आ सकते हैं. माता-पिता की सेवा के लिए भी आपको समय निकालना होगा व आप अपनी जिम्मेदारीयो से भगाने की बजाय उन्हें पूरा करने की कोशिश करें. आपको धन संचय को लेकर भी प्लानिंग करनी होगी, नहीं तो बाद में आपको समस्या रहेगी.

Also Read: Janeu Sanskar: क्या होता है जनेऊ संस्कार? जाने इसके वैज्ञानिक महत्व

सिंह (Leo Horoscope)

सिंह राशि के जातकों के लिए कल दिन कुछ कठिनाइयां भरा रहने वाला है.  आपके स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव रहेगे, जिसका आपके  मन पर भी असर पड़ेगा. आप थोड़ा परेशान रहेंगे. आपके परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है.  आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करने की कोशिश करेंगे. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है.

कन्या (Virgo Horoscope)

कन्या राशि के जातकों के लिए कल दिन समस्याएं लेकर आने वाला है. परिवार में  किसी संपत्ति को लेकर लड़ाई झगड़े अधिक रहेंगे.  आपके क्रोधी स्वभाव के कारण परिवार के सदस्य आपसे नाराज रहेंगे. आपको अपनी किसी पुरानी गलती  को लेकर पछतावा होगा. यदि आपका कोई वाद विवाद भी हो, तो आप उसमें चुप लगाये. आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो वह किसी गलत राह पर चल सकते हैं.

तुला (Libra Horoscope)

तुला राशि के जातकों के लिए कल दिन अच्छा रहने वाला है. आपको किसी विशेष काम को लेकर योजना बनानी होगी. जीवनसाथी के साथ संबंधों में यदि कुछ खटपट होगी, थी तो वह भी दूर होते दिख रही है.  आप जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेकर परेशान रहेंगे. बिजनेस में आप किसी के साथ पार्टनरशिप करने से पहले उसकी पूरी जानकारी दें. आपका किसी नए मकान  को खरीदने का सपना पूरा होगा.

वृश्चिक (Scorpio Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल दिन कुछ नया करने के लिए रहेगा.  आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा.  बिजनेस के लिए दिन अच्छा रहेगा. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे. आपकी वाणी की सौम्यता देखकर  लोग आपसे खुश रहेंगे. आपके मन में किसी बात को लेकर तनाव बना रहेगा, इसके लिए आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान दें.

Also Read: नाम के पहले अक्षर से ऐसे जाने अपनी राशि, सभी 12 राशियों के चिन्ह जाने

धनु (Sagittarius Horoscope)

धनु राशि के जातकों के लिए कल दिन  दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. परिवार में आपका मान सम्मान और बढ़ेगा. आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा. आप यदि किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर रहे हैं, तो आपको उसमें धन भी अधिक लगाना होगा.  आप किसी अजनबी की बातों में ना आए, नहीं तो वह आपको किसी काम को लेकर कोई गलत राह दिखा सकते हैं.

मकर (Capricorn Horoscope)

मकर राशि के जातकों के लिए कल दिन भाग दौड़ भरा रहने वाला है.  आपको किसी वाद विवाद में पडने से बचने की आवश्यकता है. आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है. परिवार में  किसी जमीन जायदाद को लेकर कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है. यदि ऐसा हो, तो आप उसमें पिताजी से राय अवश्य ले. माताजी को  कोई पैरों से संबंधित समस्या रहेगी.  नौकरी में कार्यरत लोगों को मनपसंद काम मिल सकता है.

कुंभ (Aquarius Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए कल दिन बाकी दिनो के तुलना में अच्छा रहने वाला है. आप अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. कोई व्यर्थ का वाद विवाद आपको परेशान करने की कोशिश करेगा. आपको  कार्यक्षेत्र में किसी गुप्त जानकारी को  किसी के सामने उजागर करने से बचना होगा. आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है. संतान से आप कुछ जरूरी कामो  को लेकर बातचीत कर सकते हैं. आपके ऊपर  जिम्मेदारियो का बोझ अधिक रहेगा.

मीन (Pisces Horoscope)

मीन राशि के जातकों के लिए कल दिन किसी नए काम को करने के लिए अच्छा रहेगा. आप अपने जीवनसाथी से कल किसी बात को लेकर बातचीत करेंगे, जिससे दोनों के बीच चल रही कड़वाहट भी दूर होगी. परिवार में  किसी पूजा पाठ व भजन, कीर्तन आदि का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. नौकरी को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आप अपने प्रयासों में तेजी लाएं. अविवाहित जातकों के जीवन में  किसी की दस्तक होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.

Also Read: Vastu Tips : भूलकर भी घर में ना रखें ये चीजें

क्या होती है राशियां – जाने राशिफल (Rashifal) कैसे बनाई जाती है ? – Aaj Ka Rashifal

राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल।

इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।

हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है।

Read More

Ujjain Mahakal Live Darshan Today: महाकालेश्वर के करें लाइव दर्शन, जाने Aarti-Darshan का समय

Related Articles

Back to top button