Ayodhya Ram Mandir Live | प्राण प्रतिष्ठा में 11 दिन शेष: प्राण प्रतिष्ठा से 90 दिनों तक ‘लंगर’
Ayodhya Ram Mandir Live | प्राण प्रतिष्ठा में 11 दिन शेष: रामभक्तों के भोजन के लिए एक हजार थाली-गिलास के अलावा सारे बर्तन और सामान काशी से अयोध्या जाएंगे। सिर्फ सब्जियों की खरीदारी अयोध्या से होगी।
Ayodhya Ram Mandir Live | प्राण प्रतिष्ठा में 11 दिन शेष: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में 22 जनवरी को मुख्य भूमिका निभा रही काशी ने अब देशभर से अयोध्या आने वाले हजारों भक्तों के खान-पान की जिम्मेदारी भी उठा ली है। काशी के स्वामी नारायण मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास की अगुआई में प्राण प्रतिष्ठा से लेकर 90 दिनों तक अयोध्या में बनारसी लंगर चलेगा।
प्रतिदिन हजारों भक्तों को शुद्ध देशी घी में बनी कचौड़ी-जलेबी के साथ पराठा-दही, दाल-चावल, बुंदिया-गुलाब जामुन या मालपुआ के साथ इडली-सांभर, डोसा भी खाने को मिलेगा। यह लंगर गुजरात के वड़ताल के स्वामी नारायण संप्रदाय महासभा के अध्यक्ष स्वामी नौत्तम प्रकाश दास के दिशा-निर्देशन में लगाया जा रहा है। आयोजकों के मुताबिक लंगर में प्रतिदिन तीन टाइम प्रसाद परोसा जाएगा। महंत स्वामी प्रेम स्वरूप 13 जनवरी को 200 लोगों की टीम के साथ अयोध्या रवाना होंगे। (Ayodhya Ram Mandir)
रथ पर रवाना हुआ विशालकाय नगाड़ा – Ayodhya Ram Mandir Live
काशी की प्रेरणा से तैयार एक विशालकाय नगाड़ा रामलला को समर्पित करने की तैयारी है। इस नगाड़े का निर्माण काशी में बसे गुजरात के दबगर समाज के लोगों ने करवाया है। ऑल इंडिया दबगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद छतरीवाला ने बताया कि गुजरात के भरुच में एक इंच मोटी लोहे की चादर से नगाड़े का ढांचा तैयार किया गया है। उस पर तांबे की परत और सोने-चांदी का पानी चढ़ाकर नक्काशी की गई है। नगाड़े की ऊंचाई और व्यास 56-56 इंच है। इसका वजन 450 किलोग्राम है। रविवार को इस नगाड़े को अहमदाबाद से रथ पर रखकर अयोध्या भेजा गया है। मंगलवार तक यह अयोध्या पहुंच जाएगा।
Also Read: प्राण प्रतिष्ठा में 14 दिन शेष: जानिए राम जन्म भूमि अयोध्या का इतिहास
हेलिकॉप्टर सेवा अगले महीने से
काशी-अयोध्या के बीच अगले माह से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी। पर्यटन विभाग के उप निदेशक आर.के. रावत ने बताया कि राजस एयरोस्पोर्ट ऐंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी काशी से अयोध्या के लिए हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराएगी। यह कंपनी काशी-अयोध्या के अलावा प्रयागराज, मथुरा और गोरखपुर को हेलिकॉप्टर सेवा से जोड़ेगी। इसकी कागजी प्रकिया अंतिम चरण में है। नमो घाट पर बने हेलिपैड से पर्यटकों अयोध्या, प्रयागराज की हवाई यात्रा कर सकेंगे।