Ujjain Mahakal में अब नहीं कोई VIP, नहीं मिलेगी भस्म आरती के लिए स्पेशल अनुमति

Ujjain Mahakal Bhasma Aarti Darshan: आदर्श आचार संहिता के साथ ही भस्म आरती की अनुमति पर रोक लगा दी गई है. 6 जून तक यह रोक लगी रहेगी.

Ujjain Mahakal Bhasma Aarti Darshan: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election 2024) को लेकर आचार आदर्श आचार संहिता लगने के बाद अब महाकालेश्वर मंदिर में ऐसे 360 लोगों को प्रोटोकॉल के जरिए अनुमति नहीं मिलेगी, जो राजनीतिक प्रभाव के जरिए अभी तक प्रवेश ले रहे थे, 6 जून तक प्रोटोकॉल भस्म आरती अनुमति पर रोक लगा दी गई है. चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद ही फिर से प्रोटोकॉल भस्म आरती की अनुमति मिलेगी.

महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि भगवान महाकाल के दरबार में प्रतिदिन सुबह होने वाली भस्म आरती में 2000 श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. इस भस्म आरती में 360 लोगों को राजनीतिक प्रभाव और अन्य नियम अनुसार प्रोटोकॉल के जरिए प्रवेश दिया जाता है.

Also Read: 19 March 2024 Rashifal : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, Aaj Ka Rashifal

Ujjain Mahakal में नहीं मिलेगा प्रोटोकॉल का लाभ

आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके बाद प्रोटोकॉल के जरिए भस्म आरती की अनुमति पर रोक लगा दी गई है. 6 जून तक यह रोक लगी रहेगी. अब राजनीतिक प्रभाव के जरिए भस्म आरती में प्रवेश लेने वाले श्रद्धालुओं को 6 जून तक इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी आचार संहिता लागू होने के बाद प्रोटोकॉल प्रवेश के जरिए भस्म आरती में शामिल होने की अनुमतियों पर रोक लगा दी गई थी. इस प्रकार हर चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए प्रोटोकॉल भस्म आरती पर रोक लग जाती है.

VVIP विधायक, सांसद, मंत्री के कोटे पर होती है अनुमति

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की अनुमति के लिए विधायक, सांसद और मंत्री की अनुशंसा लगती है. इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर भी बड़े आईएएस और आईपीएस अफसर के जरिए भी प्रोटोकॉल की विशेष अनुमतियां होती है. इनकी संख्या महाकालेश्वर मंदिर समिति की बैठक में निर्धारित की गई है. अब आचार संहिता लागू होने के बाद आम और खास सभी एक ही नियम के तहत भस्म आरती में प्रवेश ले पा रहे हैं.

Live Darshan Mahakaleshwar in mobile
Ujjain Mahakal | Ujjain Mahakal Mandir | Mahakaleshwar Ujjain | Ujjain Mahakal Temple | Ujjain Temple | Mahakaleshwar Temple Ujjain | Mahakal Mandir Ujjain | Mahakal Lok Ujjain | Ujjain Mandir | Ujjain Mahakal Live Darshan Today महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। जो भक्त मंदिर नहीं पहुंच पा रहे हैं, वे घर बैठे यूट्यूब पर बाबा महाकाल के लाइव दर्शन कर सकते हैं।

Also Read: परीक्षा खत्म, टेंशन खत्म.. बच्ची ने डांस करते हुए यूं मारी एंट्री, देखें Viral Video

उज्जैन महाकाल के दर्शन | Ujjain Mahakal Live Darshan Today

Video Courtesy – Bhakti Live Youtube | ujjain mahakal mandir | mahakaleshwar ujjain | ujjain mahakal temple | ujjain temple | mahakaleshwar temple ujjain | mahakal mandir ujjain | mahakal lok ujjain | ujjain mandir | अब भक्तों की सुविधा और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर रात 2:30 बजे से अगली रात 10.30 बजे तक खुला रहेगा।

बारह ज्योतिर्लिंग के नाम | Bara Jyotirling ke Naam | Ujjain Mahakal

गुजरात में सोमनाथ, आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन, मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर, मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर, उत्तराखंड राज्य में हिमालय में केदारनाथ, महाराष्ट्र में भीमाशंकर, उत्तर प्रदेश में वाराणसी में विश्वनाथ, महाराष्ट्र में त्र्यंबकेश्वर, बैद्यनाथ हैं, झारखंड में देवघर, गुजरात में द्वारका में नागेश्वर, तमिलनाडु में रामेश्वरम में रामेश्वर और महाराष्ट्र में औरंगाबाद में ग्रिशनेश्वर।

Also Read: धर्म अध्यात्म की अच्छी जानकारी यहाँ पड़ें 

Mahakaleshwar Jyotirlinga Mandir Aarti Timings

Aarti/DarshanTimings
Darshan Ujjain Mahakal4:00am To 11:00pm
Bhashma Aarti4:00am To 6:00am
Morning Aarti7:00am To 7:30am
Evening Aarti5:00pm To 5:30pm
Shree Mahakaal Aarti7:00pm To 7:30pm

Ujjain Mahakal Live Darshan Today: महाकालेश्वर के करें लाइव दर्शन, जाने Aarti-Darshan का समय

Related Articles

Back to top button