Pandit Pradeep Mishra Ke Upay: सीहोर वाले पंडित जी द्वारा बातये उपाय
सीहोर वाले shiv mahapuran pradeep mishra ji द्वारा पड़ी और कही जाती है, पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा यहाँ कई प्रकार के उपाय भी बताये जाते है जिन्हे आप जीवन में उतर कर अपना जीवन सरल और सहज बना सकतें है।
Pandit Pradeep Mishra Ke Upay 2023: इंटरनेट मीडिया पर अपनी कथा से मशहूर हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ऐसे कई उपाय बताते हैं जो जीवन की कई समस्याओं का समाधान कर सकती हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी हर कथा में भगवान शिव को प्रतिदिन एक लोटा जल अर्पित करने की सलाह देंते हैं। इसके साथ ही वे शिव महापुराण के मंत्र श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का 108 बार जाप करने को कहते हैं। बताया जाता है कि यह मंत्र महा मृत्युंजय मंत्र की तरह ही बहुत प्रभावी है। इसके जाप से जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं और घर में सुख-शांति आती हैं।
यहां पढ़िए पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा दिए गए उपाय…
मंगलवार-बुधवार को न लें कर्ज
माना जाता है कि मंगलवार और बुधवार को लिया गया कर्ज कभी नहीं चुकता, ऐसे में इन दो दिनों में कर्ज ना लेने की सलाह दी जाती है। ऋण से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को भगवान शिव को मसूर की दाल चढ़ाते हुए ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।
बसंत पंचमी पर चढ़ाएं सरसों के 31 फूल
अगर कोई बच्चा पढ़ने में कमजोर है तो बसंत पंचमी के दिन उसके हाथ से 31 सरसों के फूल भगवान को अर्पित करवा दें। माना जाता है कि ऐसा करने से उसकी रुचि खुद ही पढ़ाई की ओर बढने लगेगी।
बच्चे की चिड़चिड़ाहट ऐसे करें दूर
छोटा बच्चा यदि बहुत रोता है और हमेशा चिड़चिड़ा रहता है तो 5 सोमवार उसके हाथ से भगवान शिव को शहद चढ़वाएं। माना जाता है ऐसा करने से बच्चे का स्वभाव शांत होगा।
गंभीर बीमारी से मुक्ति के लिए
गंभीर बीमारी से मुक्ति पाने के लिए शमी के फूल को नीलकंठेश्वर महादेव का नाम लेकर शिवलिंग को अर्पित करना चाहिए। इसी तहर बार-बार बीमार रहने वाले लोगों को भगवान शिव को गाय का घी अर्पित करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से बीमार व्यक्ति शीघ्र स्वस्थ होता है।
सोमवार के दिन करें महामृत्युंजय मंत्र का जाप
सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करने और गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। इससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में प्रगति होती है।
ऊपर दिए सभी जानकारी और उपायों से आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे: –
- pradeep mishra
- प्रदीप मिश्रा
- shiv mahapuran pradeep mishra
- पंडित प्रदीप मिश्रा
- pradeep mishra shiv mahapuran
- shiv mahapuran katha pradeep mishra
- प्रदीप मिश्रा की भागवत
- pradeep mishra ki shiv mahapuran
- shiv mahapuran by pradeep mishra
- प्रदीप मिश्रा भागवत
- प्रदीप मिश्रा जी की भागवत
- प्रदीप मिश्रा रामायण
- प्रदीप मिश्रा का भागवत
- प्रदीप मिश्रा की भागवत जी
- प्रदीप मिश्रा का रामायण
- प्रदीप मिश्रा की रामायण
- mishra shiv mahapuran
- रामायण प्रदीप मिश्रा
- बघेली रामायण प्रदीप मिश्रा
- पंडित प्रदीप मिश्रा महाशिवपुराण