हनुमान जयंती पर Ujjain Mahakal ने धारण किया मनमोहक रूप, बजरंबली के स्वरूप में करे Live Darshan
Mahakal Temple on Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती के पर्व पर Ujjain Mahakal ने भस्म आरती के दौरान पवन पुत्र हनुमान के स्वरूप में दर्शन दिए. इस अद्भुत दर्शन के लिए शिव भक्तों को साल भर इंतजार करना पड़ता है.
Ujjain Mahakal Live Darshan: उज्जवल प्रदेश, उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी राम गुरु ने बताया कि मंदिर में सभी त्योहारों को धूमधाम के साथ मनाया जाता है. रामनवमी पर भगवान महाकाल को श्रीराम के रूप में सजाया जाता है और कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान महाकाल श्रीकृष्ण के रूप में दर्शन देते हैं.
मंगलवार को हनुमान जयंती होने की वजह से भस्म आरती में भगवान महाकाल को मावा, ड्राई फूड, चंदन, केसर आदि से पवन पुत्र हनुमान के स्वरूप में सजाया गया.
इसके बाद भगवान की भव्य भस्म आरती हुई. महाकालेश्वर मंदिर में हनुमान जयंती पर भगवान महाकाल प्राचीन काल से पवन पुत्र हनुमान के स्वरूप में दर्शन देते आए हैं. महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में दर्शन करने पहुंची संगीता सिंह ने बताया कि भगवान शिव और पवन पुत्र हनुमान का भस्म आरती में एक साथ आशीर्वाद मिला है, यह अद्भुत संयोग है.
महाकालेश्वर मंदिर के आशीष पुजारी ने बताया कि सुबह होने वाली भस्म आरती ही नहीं बल्कि भोग आरती, प्रातकालीन आरती, संध्याकालीन आरती और रात में पट बंद होने से पहले होने वाली शयन आरती में भी भगवान महाकाल के दरबार में हनुमान की झलक देखने को मिलेगी. पुजारी ने बताया कि हनुमान का महाकालेश्वर मंदिर से गहरा नाता है. जब भगवान श्री राम का राजतिलक हो रहा था उस समय हनुमान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर यहां से कोटि तीर्थ का जल भी ले गए थे.
MP Board 5th 8th Result 2024 LIVE: राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए परिणाम, ऐसे करें रिजल्ट चेक