Vastu Shastra: कहीं भी नहीं होती धन की कमी इन पांच चीजों को अपने घर में रखने से
Vastu Shastra: वास्तु़शास्त्र के अनुसार धन में वृद्धि (growth in money) के लिए लक्ष्मी के साथ घर में कुबेर की मूर्ति या तस्वीर भी जरूर लगानी चाहिए। लक्ष्मी धन का सुख देती हैं लेकिन आय (income) के बिना धन का सुख संभव नहीं है।
वास्तुशास्त्र (vastu shastra) में धन-दौलत प्राप्ति के लिए कई तरीके (ideas) बताए गए हैं, जो पैसे को जल्द आकर्षित (attract) करते हैं। यह उपाय कई प्रकार से ऊर्जा को आकर्षित करते हैं, जिसका केंद्र धन समृद्धि (money growth) ही होता है।
हम आपको बता रहे हैं घर में कौन सी पांच चीजों ( 5 things) को रखने से कभी धन की कमी नहीं होती है….
धन और सुख में बाधा को दूर करने के लिए नृत्य (dancing ganesha) करती हुई गणेश जी की प्रतिमा (sculpture) घर में रखना वास्तु के अनुसार बहुत ही शुभ (lucky) माना जाता है।
वास्तु के अनुसार गणेश जी की प्रतिमा को इस प्रकार रखना चाहिए कि घर के मुख्य द्वार (main gate) पर गणेश की जी दृष्टि रहे। प्रतिमा नहीं होने पर तस्वीर (photo) भी लगा सकते हैं।
वास्तु़शास्त्र के अनुसार धन में वृद्धि (growth in money) के लिए लक्ष्मी के साथ घर में कुबेर की मूर्ति या तस्वीर भी जरूर लगानी चाहिए। लक्ष्मी धन का सुख देती हैं लेकिन आय (income) के बिना धन का सुख संभव नहीं है। आय कुबेर महाराज प्रदान करते हैं। इसलिए दोनों एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं। कुबेर महाराज उत्तर दिशा के स्वामी हैं इसलिए इन्हें हमेशा उत्तर दिशा (side) में ही रखना चाहिए।
वास्तु विज्ञान (vaastu science) के अनुसार शंख में वास्तु दोष दूर करने की अद्भुत क्षमता होती है। जहां नियमित शंख का घोष होता है वहां के आस-पास की हवा भी शुद्ध (pure air) और सकारात्मक (positive air) हो जाती है।
जिन घरों में देवी लक्ष्मी के हाथों में शोभा पाने वाला दक्षिणवर्ती शंख होता है वहां लक्ष्मी स्वयं विराजमान रहती हैं। ऐसे घर में धन संबंधी परेशानी (money problems) कभी नहीं आती है।
वास्तु के अनुसार शंख को लाल कपड़े (red cloth) में लपेटकर पूजा स्थान में रखना चाहिए और नियमित इसकी पूजा (pray regular) करनी चाहिए।
नारियल (coconut) को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। इनमें एकाक्षी नारियल बहुत ही शुभ (lucky) होता है। जिस घर में इसकी नियमित पूजा होती है वहां नकारात्मक शक्तियां (negative power not staying) नहीं ठहरती हैं। घर में दिन पर दिन उन्नति होती रहती है।