Sports News: वसीम अकरम बोले – गिल है भारत के ‘फ्यूचर कैप्टन’

Latest Sports News: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने गिल को फ्यूचर सुपरस्टार बताया।

नई दिल्ली. भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल कम वक्त में जबर्दस्त छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में खूब धमाल मचाया है। गुजरात टाइटंस (जीटी) का हिस्सा गिल आईपीएल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर रहे। उन्होंने 17 मैचों में 59.33 के औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती। उन्होंने 16वें सीजन में 3 शतक और 6 शतक ठोके।

गिल की जमकर तारीफ हो रही है। उनकी बैटिंग के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी कायल हो गए हैं। अकरम ने गिल को फ्यूचर सुपरस्टार और टीम इंडिया का फ्यूचर कैप्टन करार दिया है। अकरम ने गिल की महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से तुलना करते हुए हैरतअंगेज बात कही। उन्होंने कहा कि गिल को बॉलिंग करना सचिन को बॉलिंग करने जैसा है।

अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत के दौरान कहा, ”मैं बतौर गेंदबाज बात कर रहा हूं। जब मैं गिल जैसे प्लेयर को बॉलिंग करता हूं। भले ही वो टी20 फॉर्मेट हो। यह ऐसे है, जैसे मैं सचिन तेंदुलकर को वनडे क्रिकेट में शुरुआती 10 ओवर में बॉलिंग कर रहा हूं। जब सिर्फ दो फील्डर की इजाजत (30 यार्ड सर्कल के बाहर) थी।

अगर मुझे सनथ जयसूर्या और कालुवितरे को बॉलिंग करनी है तो मुझे पता है कि मेरे पास चांस है। मैं उन्हें आउट कर सकता हूं, क्योंकि वे हर गेंद पर शॉट मारते हैं। सचिन या गिल टाइप जो प्लेयर हैं, मुझे पता है कि वे प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट मारेंगे। मेरा मानना है कि गिल मौजूदा दौर में इकौलत ऐसा प्लेयर है, जो तीन फॉर्मेट में निरंतरता के साथ रन बनाएगा। वह वर्ल्ड क्रिकेट का फ्यूचर सुपरस्टार है।”

ALSO READ: Teacher Bharti News: शिक्षक भर्ती में सात तक होंगे सत्यापन

अकरम ने इसके अलावा गिल को भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी के उम्मीदवार बताया। उन्होंने साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की आलोचना की, जिन्होंने गिल को रिलीज कर दिया था। अकरम ने कहा, ”गिल के बेसिक्स ठीक हैं। पता नहीं पिछली टीम (केकेआर) ने उसको रिलीज कैसे कर दिया।

ALSO READ: समाज की मांगों को सीएम ने दी मंजूरी, केंद्र को भेजेंगे

उन्होंने गिल की क्षमता को नहीं देखा। उन्हें जरा भी एहसास नहीं हुआ कि वह ना सिर्फ फ्रेंचाइजी बल्कि टीम इंडिया का भी कप्तान बन सकता है। वे अंदाजा नहीं लगा सके कि गिल मैच नहीं टूर्नामेंट जिताने वाला खिलाड़ी है।” बता दें अकरम केकेआर के बॉलिंग कोच रह चुके हैं।

MP News: चुनाव आयोग की गाईड लाइन में आए 6 IPS अफसर के जल्द होंगे तबादले

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button