Bhopal Sports: हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी की पुरुष एवं महिला दोनों टीमें फाइनल में पहुची
Bhopal Sports: भोपाल जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान खेली जा रही भोपाल सीनियर फुटबॉल लीग बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ग्राउंड में खेली जा रही है।
भोपाल
Bhopal Sports: भोपाल जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान खेली जा रही भोपाल सीनियर फुटबॉल लीग बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ग्राउंड में खेली जा रही है। आज पुरुष वर्ग में हजरत निजामुद्दीन फ़ुटबॉल क्लब एवं ब्लू लाइन एफ सी के मध्य सेमीफाइनल मैच खेला गया । जिसमे हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 3-2 मैच जीत लिया ।
मैच का पहला गोल ब्लू लाइन एफ सी के तेज तर्रार फॉरवर्ड अफ्फान यूसुफ ने पहले हाफ के 5वे मिनट किया लेकिन हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी के हर्ष ने 12वे मिनट गोल कर बराबरी कर दी। मैच के 19वे मिनट मे ब्लू लाइन एफसी ने गोल कर फिर से बढ़त बना ली फर्स्ट हाफ तक ब्लू लाइन एफसी 2-1 से आगे चल रही थी। लेकिन सेकंड हाफ का खेल शरू होते ही 46वे मिनट में हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी के फारवर्ड मोहसिन गोल कीपर को छकाते हुए गोल कर अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर कराई। मैच जे 75वे मिनट मे हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी के दिव्यांश गोल कर टीम को अजय बढ़त दिलाई। फाइनल विसिल तक स्कोर हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी -3 ब्लू लाइन एफसी -2 रहा ।
महिला लीग का फाइनल हज़रत निज़ामुद्दीन सॉकर अकादमी विरुद्ध टी टी नगर स्टेडियम दोपहर 1 बजे एवं पुरुष लीग फाइनल हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी एवं लेक सिटी के मध्य रविवार को दोपहर 3 बजे से बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर खेला जाएगा। निज़ामुद्दीन एफ सी के अध्यक्ष तनवीर दाद एव मोहम्मद शाहिद ,कोच वेलेरियन डिसूजा राजेश चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त कर पुरुष एवं महिला टीम को शुभकामनाएं दी।