Kudo National और Federation Cup में जिले के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड 5 सिल्वर 6 ब्रॉन्ज जीते
Kudo National और Federation Cup के खिलाडियों का सतना स्टेशन पहुंचने पर ढोल नगाड़े और फूल माला से हुआ जोरदार स्वागत।
Satna News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, सतना. कुडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता और तीसरे फेडरेशन कप में जिले के खिलाड़ियों ने इस दिवाली में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। Kudo National & Federation Cup
जानकारी देते हुए कुडो एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के ज्वाइंट सेक्रेट्री और जिले के सचिव सेंसाई अंबुज सिंह ने बताया कि प्रथम कुमार तिवारी ने इस फुलकॉन्टैक्ट फाईट स्पर्धा में 7 दिनों के अंदर लगातार तीन बार अपने को साबित किया और अक्षय कुमार कुडो प्रतियोगिता के साथ ही कुडो नेशनल और फेडरेशन कप में भी स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
कुडो ऑफिशियल नेशनल में कुशाग्र चौधरी ने स्वर्ण, आयुष प्रताप सिंह, ध्रुव प्रताप सिंह, अदिती कुशवाहा और अनामिका सिंह में रजत पदक और अन्वीक्षा वर्मा ने कांस्य पदक जीता। वहीं फेडरेशन कप नेशनल में आयुष प्रताप सिंह ने स्वर्ण, अनामिका सिंह ने रजत, कुशाग्र चौधरी, ध्रुव प्रताप सिंह, घनश्याम निषाद, धैर्य कुशवाहा और अन्वीक्षा वर्मा ने कांस्य पदक जीता।
7 दिनों तक चली बैक टू बैक तीन राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में प्रत्येक में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 2000 खिलाड़ियों और निर्णायकों ने भाग लिया। प्रदेश टीम का नेतृत्व चीफ डॉ एजाज खान ने किया। जबकि अंबुज सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे।
खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता पर कुडो एसोसिएशन ऑफ सतना के अध्यक्ष रविशंकर गौरी, संरक्षक सांसद गणेश सिंह, अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष भरत गुप्ता, पदम रंजन मिश्रा, मनीष मिश्रा, गणेश चौधरी कोषाध्यक्ष संजीव मिश्रा संयुक्त सचिव संयोग सिंह, शिवम सिद्धार्थ, पीयूष सिंह, रामायण सिंह परिहार, राजनीत दिनकर, पूजा सिंह, साजदा परवीन, श्रोता मालिक, नमन उपाध्याय, यश गुप्ता, आदित्य प्रताप सिंह परिहार, शिवम विश्वकर्मा, अनिल कुमार वर्मा, विनोद कुमार कुशवाहा, शत्रुघन सिंह, अशोक कुमार वर्मा, जीवनलाल निषाद, राकेश कुमार तिवारी, मनोज मिश्रा, चंद्रभान कुशवाहा, इंद्र दत्त त्रिपाठी, रणधीर प्रताप सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, डॉ पुष्पेंद्र सिंह, अरुणेश सिंह, स्वप्निल वर्मा, आरपीएस की डायरेक्टर श्रीमती अन्नू रामायण प्रताप सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने बधाई दी है।