IND vs AUS Final Live Streaming: भारत 240/10, महामुकाबले में नहीं चला सूर्या का बल्ला, यहाँ देखे लाइव मैच

IND vs AUS Final Live Streaming: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीम 20 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रन का लक्ष्य – IND vs AUS Final Live

IND vs AUS Final Live Streaming: वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के उतरी है।

आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। फिलहाल, कुलदीव यादव और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं। बता दें कि भारतीय टीम को सधी शुरुआत मिली। हालांकि, शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। वह 4 रन ही बना सके।

भारत ने 7वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए थे। रोहित शर्मा तूफानी 47 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। श्रेयस अय्यर ने एक चौका लगाया और अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद विराट कोहली ने राहुल के साथ 67 रन की साझेदारी की। कोहली 54 रन बनाने के बाद बोल्ड हो गए। रविंद्र जडेजा का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 22 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 9 रन बनाए। भारत का छठा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। उन्होंने 107 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। राहुल ने महज एक चौका लगाया। मोहम्मद शमी ने 6 रन जुटाए। जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। सूर्या ने 18 रन बनाए। भारत ने 226 के स्कोर पर आठ विकेट गंवाए।

Also Read

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी – IND vs AUS Final Live Streaming

दोनों टीम अब तक वर्ल्ड कप में 13 बार भिड़ी है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार जीत दर्ज की है तो केवल 5 बार टीम इंडिया को जीत मिली है। वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी।

लाइव क्रिकेट स्कोर

बल्लेबाज़ीRbm4s6sSR
c हेड b मैक्सवेल47314443151.61
c ज़ैम्पा b स्टार्क47210057.14
b कमिंस5463994085.71
c †इंग्लस b कमिंस43310133.33
c †इंग्लस b स्टार्क661071331061.68
c †इंग्लस b हेज़लवुड922330040.90
c †इंग्लस b हेज़लवुड1828571064.28
c †इंग्लस b स्टार्क61091060.00
lbw b ज़ैम्पा1350033.33
रन आउट (मार्नस/कमिंस)1018280055.55
नाबाद981310112.50
अतिरिक्त(lb 3, w 9)12
कुल50 Ov (RR: 4.80)240
विकेट पतन: 1-30 (शुभमन गिल, 4.2 Ov), 2-76 (रोहित शर्मा, 9.4 Ov), 3-81 (श्रेयस अय्यर, 10.2 Ov), 4-148 (विराट कोहली, 28.3 Ov), 5-178 (रवींद्र जाडेजा, 35.5 Ov), 6-203 (के एल राहुल, 41.3 Ov), 7-211 (मोहम्मद शमी, 43.4 Ov), 8-214 (जसप्रीत बुमराह, 44.5 Ov), 9-226 (सूर्यकुमार यादव, 47.3 Ov), 10-240 (कुलदीप यादव, 49.6 Ov) • डीआरएस
गेंदबाज़ीOMRWइकॉनमी0s4s6swdNB
1005535.50304130
1006026.00224110
603515.83194100
1003423.40300020
1004414.40221010
20502.5070000
20402.0080000

Related Articles

Back to top button