IND vs ENG 2024: सांप की तरह लहराती कुलदीप यादव की गेंद स्टंप में घुसी, Live Video Viral

IND vs ENG 2024: धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने जोरदार वापसी की। चाइनामैन कुलदीप यादव ने शानदार गेंद से जैक क्राउली का काम तमाम किया।

IND vs ENG 2024: उज्जवल प्रदेश, धर्मशाला. कुलदीप यादव की कहर बरपाती गेंदों के आगे इंग्लैंड क्रिकेट टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। ‘चाइनामैन’ ने टेस्ट करियर में चौथी बार फाइव विकेट हॉल पूरा किया। ऐसा कोई इंग्लिश बल्लेबाज नहीं था, जो पांचवें टेस्ट के पहले दिन भारतीय स्पिन अटैक के अगुवा कुलदीप के आगे टिक पाता।

मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की, जिसमें जैक क्रॉउली और बेन डकेट ने 64 रन की ओपनिंग साझेदारी जोड़ी। कुलदीप यादव ने सिर्फ 11 ओवर में तीन विकेट लेकर खेल का रुख पलट दिया। डकेट और ओली पोप को कुलदीप की धोखा देने वाली गेंदबाजी ने आउट किया, जबकि क्रॉउली का काम एक जादुई गेंद ने खत्म किया।

Also Read: 7th Pay Commission: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा 5 फीसदी DA का लाभ

कुलदीप की जादुई बॉल दुनिया याद रखेगी – IND vs ENG 2024

38वें ओवर की दूसरी बॉल पर कुलदीप यादव ने जादू दिखाया। ऑफ स्टंप के आसपास एक शानदार फ्लाइटेड ड्रिफ्टेड डिलिवरी फेंकी। क्राउली को लगा कि गेंद ड्राइव करने के लिए परफेक्ट है, लेकिन वह लालच में फंस गए। बॉल तेजी से अंदर की ओर टर्न हुई और उनकी गिल्लियां बिखर गई। 79 रन पर जैक क्राउली आउट क्लीन बोल्ड हो गए। 108 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से उनकी पारी का अंत हुआ।

टीम से अंदर-बाहर होते रहे – IND vs ENG 2024

टीम कॉम्बिनेशन के चलते कुलदीप यादव को अक्सर प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया जाता। बेहद कम मौके मिलते, जिसमें उन्हें परफॉर्म करना पड़ता। मैच में अपना 100 परसेंट देते, लेकिन इसके बाद भी कभी वो क्रेडिट नहीं मिलता, जिसके हकदार हैं। कुलदीप यादव का टेस्ट करियर 2017 में इसी मैदान पर शुरू हुआ था। अपने करियर का बड़ा माइलस्टोन उन्होंने इसी मैच में टच किया। चौथी बार टेस्ट करियर में फाइव विकेट हॉल पूरा किया।

Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी

Related Articles

Back to top button