IND W vs AUS W 3rd ODI Live Score: अरुंधति की आग में झुलसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, रचा इतिहास
IND W vs AUS W Arundhati 3rd ODI Live Score: ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधती रेड्डी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने शुरुआती 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.
IND W vs AUS W Arundhati 3rd ODI Live Score: उज्जवल प्रदेश डेस्क, पर्थ. भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी देखने को मिले इसमें तेज गेंदबाज अरुंधती रेड्डी को शामिल किया गया और उन्होंने अपने चयन को पूरी तरह से सही साबित करने के साथ गेंदबाजी में ऐसा कमाल कर दिया जो अब तक भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में वनडे फॉर्मेट में कोई भी गेंदबाज करने में कामयाब नहीं हो सका था।
Also Read: ‘Pushpa 2’ Box Office Collection Day 7: अल्लू अर्जुन ने सबसे ज्यादा कमाई करने का बनाया रिकॉर्ड
अरुंधती बनी महिला वनडे इतिहास में इस खास क्लब का हिस्सा
अरुंधती रेड्डी को इस मैच में जब गेंदबाजी सौंपी गई तब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी नुकसान के 50 रन बना चुकी थी। इसके बाद रेड्डी ने सबसे पहले जॉर्जिया वोल को अपना शिकार बनाया और इसके बाद उन्होंने तीन और झटके ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिए। रेड्डी ने फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी और एलिस पेरी को भी पवेलियन भेजने का काम किया। इसी के साथ अरुंधती ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की चार टॉप-4 प्लेयर्स के विकेट हासिल कर लिए। अरुंधती रेड्डी महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में चौथी ऐसी गेंदबाज बन गई हैं, जिन्होंने किसी एक मैच में विरोधी टीम के टॉप-4 प्लेयर्स के विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा अरुंधती ये कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी हैं।
महिला वनडे इतिहास में एक मैच में आउट करने वाली गेंदबाजी
- मार्सिया लेट्सोलो – बनाम नीदरलैंड (पोटचेफस्ट्रूम, साल 2010)
- कैथरीन साइवर ब्रंट – बनाम भारत (मुंबई, साल 2019)
- एलिस पेरी – बनाम इंग्लैंड (कैंटरबरी, साल 2019)
- केट क्रॉस – बनाम भारत (लंदन, साल 2022)
- अरुंधति रेड्डी – बनाम ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, साल 2024)
अब तक ऐसा रहा है अरुंधती रेड्डी का करियर
भारतीय महिला टीम की तरफ से साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार अरुंधती रेड्डी को डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने टी20 मैच खेला था। वहीं 27 साल की रेड्डी के अभी तक के करियर को देखा जाए तो उन्होंने 33 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 28 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। वहीं इसके अलावा 5 वनडे मैचों में वह अब तक 8 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।