MP Sports: सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गोवा और हिमाचल जीते
भोपाल
कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गोवा और हिमाचल प्रदेश ने रविवार को यहां 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के तीसरे दिन अपने अपने पूल मुकाबलों में जीत दर्ज की। दिन के पहले मैच में कर्नाटक ने पूल जी में तमिलनाडु को 3-0 से हराया जबकि उत्तर प्रदेश ने इसी पूल के दूसरे मैच में दिल्ली को 7-0 से शिकस्त दी।
पूल जी के तीसरे मैच में गोवा ने गुजरात को 5-1 से हराया जबकि पूल एच में हिमाचल प्रदेश ने केरल को 3-1 से मात दी। पूल एच में अंडमान एवं निकोबार की टीम मैदान पर नहीं उतरी जिससे अरूणाचल प्रदेश को 5-0 से विजेता घोषित किया गया।